बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सेना के एक जवान को शराब के नशे में जीआरपी ने गिरफ्तार (drunken Army jawan arrested from train) किया है. आरोप है कि सेना का जवान शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. वहीं जवान का कहना है कि उसने थोड़ी सी शराब पी थी और अपने जगह पर सोया हुआ था. पुलिस वाले आये और उसे पकड़ लिया. सेना के जवान को जीआरपी बेगूसराय बरौनी ने हिरासत में ले लिया और उसे मेडिकल चेक अप करवाया गया तो अल्कोहल की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 कार्टून के साथ 20 शराबी गिरफ्तार
अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला है जवान: जवान की पहचान अरुणाचल प्रदेश के जिला लोंगडिग थाना कनुवारी के रहने वाले जलन बगजे के रूप में की गई है. उसने बताया कि फिलहाल वह दिल्ली में नागा रेजीमेंट में पोस्टेड है. हालांकि, इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर यह सेना का जवान है या नहीं और उसकी पोस्टिंग कहां है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुवाहाटी से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में वह जवान शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. तब इसकी सूचना बेगूसराय बरौनी जीआरपी को दी गई.
" मैंने थोड़ी सी शराब पी थी और अपने जगह पर सोया हुआ था. पुलिस वाले आये और पकड़ लिया. मैं नागा रेजिमेंट का जवान हूं और दिल्ली में पोस्टेड हूं. अपने घर से दिल्ली जा रहा था" - जलन बगजे, आरोपी जवान
असम से दिल्ली जा रहा थाः ट्रेन में स्कोर्ट कर रहे जीआरपी के जवानों ने उसे हिरासत में लिया और बेगूसराय बरौनी जीआरपी के हवाले कर दिया. फिलहाल मेडिकल चेकअप के बाद बेगूसराय बरौनी रेल पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गई है. इस संबंध में सेना के जवान जलन बगजे ने बताया कि उसने थोड़ी सी शराब पी थी, लेकिन वह किसी को परेशान नहीं कर रहा था. उसने बताया कि वह नागा रेजीमेंट में पोस्टेड है और छुट्टी के बाद अपने घर से दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान पुलिस वाले ने सोए अवस्था से जगा कर यहां ले आया. वहीं इस संबंध में जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी जिनीश लाल राय ने बताया कि बीती रात शराब के नशे में ट्रेन में हंगामा कर रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद उसे हिरासत में लिया गया.
"ट्रेन में शराब पीकर हंगामा करने की सूचना मिली थी. उसके बाद जीआरपी ने आर्मी के कथित जवान को हिरासत में ले लिया. फिर इसकी जांच हुई. उसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है" - जिनिश लाल रॉय, पुलिस पदाधिकारी