ETV Bharat / state

बेगूसराय: डीएम ने किया बरौनी स्थित ट्रांजिट केंद्र का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश - migrant workers

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने एपीएसएम कॉलेज बरौनी में बनाए गए ट्रांजिट केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने केंद्र पर आवासन, भोजन आदि के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : May 20, 2020, 11:51 PM IST

बेगूसराय: लॉकडाउन में विस्तार के बाद दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक बरौनी जंक्शन पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रवासी श्रमिकों के लिए रात्रि विश्राम के लिए जिला प्रशासन ने एपीएसएम कॉलेज बरौनी में एक ट्रांजिट केंद्र बनवाया है. बुधवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने इस ट्रांजिट केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने केंद्र पर आवासन, भोजन आदि के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया.

डीएम ने बताया कि इस केंद्र पर जिले के प्रवासियों के साथ साथ बरौनी-मधुबनी रूट और बरौनी-बेतिया रूट के श्रमिकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इस केंद्र पर रात में आने वाले सभी प्रवासियों को ट्रांजिट केंद्र स्थल पर लाकर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. फिर सुबह में प्रस्थान से पहले नाश्ता कराने का निर्देश दिया गया है. ट्रांजिट केंद्र के सुचारू संचालन के लिए पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

प्रवासियों के लिए चलाई जा रही ट्रेनें
डीएम ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य जिला तक पहुंचाने के लिए बरौनी से मधुबनी और बरौनी से बेतिया के लिए एक-एक ट्रेन चलाई जा रही है. यह रोजाना क्रमश: सुबह 8 बजे और 10 बजे बरौनी जंक्शन से प्रस्थान करेगी. केंद्र पर निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस महामारी और उसके मद्देनजर लागू की गई लॉकडाउन के आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें.

ट्रांजिट केंद्र का निरीक्षण करते डीएम अरविंद कुमार वर्मा
ट्रांजिट केंद्र का निरीक्षण करते डीएम अरविंद कुमार वर्मा

जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क
उन्होंने कहा कि सभी नियमित अंतराल पर हाथ की सफाई करते रहें. यदि किसी में एक कोरोना वायरस संबंधी लक्षण पता चले तो तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. ताकि चिकित्सीय कार्रवाई पूरी की जा सके. वहीं डीएम ने वृद्ध जनों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और अस्वस्थ व्यक्तियों को अधिक सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

बेगूसराय: लॉकडाउन में विस्तार के बाद दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक बरौनी जंक्शन पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रवासी श्रमिकों के लिए रात्रि विश्राम के लिए जिला प्रशासन ने एपीएसएम कॉलेज बरौनी में एक ट्रांजिट केंद्र बनवाया है. बुधवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने इस ट्रांजिट केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने केंद्र पर आवासन, भोजन आदि के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया.

डीएम ने बताया कि इस केंद्र पर जिले के प्रवासियों के साथ साथ बरौनी-मधुबनी रूट और बरौनी-बेतिया रूट के श्रमिकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इस केंद्र पर रात में आने वाले सभी प्रवासियों को ट्रांजिट केंद्र स्थल पर लाकर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. फिर सुबह में प्रस्थान से पहले नाश्ता कराने का निर्देश दिया गया है. ट्रांजिट केंद्र के सुचारू संचालन के लिए पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

प्रवासियों के लिए चलाई जा रही ट्रेनें
डीएम ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य जिला तक पहुंचाने के लिए बरौनी से मधुबनी और बरौनी से बेतिया के लिए एक-एक ट्रेन चलाई जा रही है. यह रोजाना क्रमश: सुबह 8 बजे और 10 बजे बरौनी जंक्शन से प्रस्थान करेगी. केंद्र पर निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस महामारी और उसके मद्देनजर लागू की गई लॉकडाउन के आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें.

ट्रांजिट केंद्र का निरीक्षण करते डीएम अरविंद कुमार वर्मा
ट्रांजिट केंद्र का निरीक्षण करते डीएम अरविंद कुमार वर्मा

जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क
उन्होंने कहा कि सभी नियमित अंतराल पर हाथ की सफाई करते रहें. यदि किसी में एक कोरोना वायरस संबंधी लक्षण पता चले तो तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. ताकि चिकित्सीय कार्रवाई पूरी की जा सके. वहीं डीएम ने वृद्ध जनों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और अस्वस्थ व्यक्तियों को अधिक सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.