बेगूसराय: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच जिला प्रशासन के लिए प्रवासी मजदूरों को सरकारी सुविधा पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है. सरकारी निर्देश के अनुसार जारी गाइड लाइन के अनुरूप लोगों तक सभी सुविधा पहुंचानी है. ऐसे में मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कई क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मंगलवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में सरकारी व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान तेघरा, बछवारा, बरौनी प्रखंड के सात प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया. डीएम ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोगों को एक टाईम रोटी सब्जी और सुबह-शाम एक गिलास दूध दिया जाए.
सरकारी निर्देशानुसार मिल रही सुविधा
बता दें कि, जिले में 34 प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में 3,200 के लगभग प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं. इन श्रमिकों को सरकारी निर्देश के अनुसार संसाधन मुहैया कराया जा रहा है. डीएम ने साफ-सफाई और शौचालय के बेहतर इंतजाम के भी निर्देश दिए हैं.