बेगूसरायः नगर निगम के छठ घाटों पर साफ-सफाई को लेकर निगम की उदासीनता दिख रही है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने डीएम से की थी. शिकायत मिलने के बाद डीएम खुद छठ घाटों का दौरा करने निकले. निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए.
'समय रहते हो जाएगी सफाई'
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि समय रहते सभी छठ घाटों की सफाई करा ली जाएगी. साथ ही सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन गंभीर है. घाटों पर पानी में 4 से 5 फीट पर बैरिकेडिंग की जा रही है. ताकि व्रतियों को पानी में खड़े होने में कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि नगर निगम घाटों पर लाइट लगा रहा है.
'लगेंगे सीसीटीवी कैमरे'
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी घाटों पर एसडीआरएफ की एक बोट भी रहेगी साथ ही आयोजक भी अपनी तरफ से सभी घाटों पर 8-8 गोताखोर रखेंगे. भीड़-भाड़ वाले घाटों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर हर घाटों पर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.
'लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे'
वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिलती है. लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है. घाटों पर एनडीआरएफ या एसडीआरएफ की टीम नहीं होती है. नगर निगम के 13 में 10 घाटों पर अब भी गंदगी का अंबार लगा है.