बेगूसरायः जिले के नए पदस्थापित जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एक्शन मोड में दिख रहे हैं. एक तरफ जहां वो विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल सके यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं. इसी क्रम में डीएम ने बुधवार को बेगूसराय प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय में पेड़ भी लगाए.
'प्रखंड में चल रहे काम संतोषजनक'
प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रखंड में चल रहे काम संतोषजनक है. कुछ पंजियों में त्रुटि पाई गई है. पंजियों के कुछ कॉलम नहीं भरे गए थे. इसके लिए जवाब तलब किया गया है. प्रखंडों में सात निश्चय के तहत आने वाली योजनाओं को गंभीरता से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल योजना, नालियों की पक्कीकरण, सड़क निर्माण जैसी योजनाओं में तेजी लाने को कहा गया है.
'सात निश्चय की योजनाओं पर विशेष ध्यान'
डीएम सभी प्रमुख विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है. जिले में चल रही योजनाओं का समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं. जिले के सभी 18 प्रखंडों से संचालित सरकारी योजनाओं पर नजर रख रहे हैं. खासकर सात निश्चय के अंतर्गत आने वाली योजनाओं के क्रियान्यवयन पर जोर दिया जा रहा है.