बेगूसराय: जिले में नये जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी तो यहां ज्वाइन ही किया हूं. बेगूसराय के विकास में हर सहयोग करेंगे.
बेगूसराय के नए डीएम अरविंद कुमार वर्मा जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान जिलाधिकारी राहुल कुमार ने अरविंद कुमार वर्मा को प्रभार सौंपा. इस मौके पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद थे.
'विकास में करेंगे सहयोग'
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि यहां के अधिकारियों से बेगूसराय के समस्याओं को जानेंगे. सरकार की सभी कार्यक्रमों पर काम करना प्राथमिकिता है. जिले में खास कर सात निश्चय योजना को अच्छे से लागू किया जाएगा. बेगूसराय के विकास में सहयोग करेंगे. सभी अधिकारी एक टीम की तरह काम करेंगे.