ETV Bharat / state

बेगूसराय: DM ने बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर का लिया जायजा - जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बेगूसराय के डीएम अरविंद वर्मा ने बलिया अनुमंडल के आइसोलेशन सेंटर का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों के कई दिशा-निर्देश दिया है.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 6:31 PM IST

बेगूसराय: शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया. वार्ड में जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस से निपटने के बाबत तमाम इंतजाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में बनाए गए वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया.

डीएम ने वार्ड में खिड़की, बेड, दवा, टेबल आदि व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इसके अलावा डीएम ने स्टाफ के लिए चेंजिग रूम की जानकारी ली. इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एआरसी रूम में बने आइसोलेशन वार्ड का भी जायजा लिया.

DM ने दी जानकारी
इस दौरान जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड अन्य सामान्य मरीजों से बिल्कुल अलग होना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले सुविधा के अभाव में मरीज को दरभंगा या पटना भेजा जाता था. अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में ही सारी व्यवस्था की जाएगी.

डीएम अरविंद वर्मा ने कहा कि इमरजेंसी में आए मरीज के लिए ऑक्सीजन की भी सुविधा से लैस दस बेड बनकर तैयार हो चुका है. अगर संक्रमित मरीज की जनसंख्या अधिक हुई तो इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है. साथ ही उन्होंने बताया कि अब प्रखंड स्तरीय अस्पताल में भी कोरोना जांच रैपिड किट आ गया है. जिसके माध्यम से 5 मिनट में कोरोना संक्रमित रिपोर्ट का पता लगा सकते हैं. इसके अलावा किसी भी प्रकार की अगर समस्या आती है तो जिले में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिस पर किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

बेगूसराय: शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया. वार्ड में जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस से निपटने के बाबत तमाम इंतजाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में बनाए गए वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया.

डीएम ने वार्ड में खिड़की, बेड, दवा, टेबल आदि व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इसके अलावा डीएम ने स्टाफ के लिए चेंजिग रूम की जानकारी ली. इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एआरसी रूम में बने आइसोलेशन वार्ड का भी जायजा लिया.

DM ने दी जानकारी
इस दौरान जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड अन्य सामान्य मरीजों से बिल्कुल अलग होना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले सुविधा के अभाव में मरीज को दरभंगा या पटना भेजा जाता था. अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में ही सारी व्यवस्था की जाएगी.

डीएम अरविंद वर्मा ने कहा कि इमरजेंसी में आए मरीज के लिए ऑक्सीजन की भी सुविधा से लैस दस बेड बनकर तैयार हो चुका है. अगर संक्रमित मरीज की जनसंख्या अधिक हुई तो इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है. साथ ही उन्होंने बताया कि अब प्रखंड स्तरीय अस्पताल में भी कोरोना जांच रैपिड किट आ गया है. जिसके माध्यम से 5 मिनट में कोरोना संक्रमित रिपोर्ट का पता लगा सकते हैं. इसके अलावा किसी भी प्रकार की अगर समस्या आती है तो जिले में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिस पर किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.