बेगूसराय: जिले में लगातार पांचवें दिन भारी बारिश से जिलावासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर की सड़कों से लेकर रेल ट्रैक तक पानी भर चुका है. सड़कें झील में तब्दील हो गई है. भारी बारिश ने परिवहन व्यवस्था को ठप कर दिया है. जलजमाव के कारण आमजनों के साथ-साथ नेताओं के घरों में भी पानी घुस गया है.
![हाथों में जूता लेकर जाता पुलिसकर्मी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4598525_1.jpg)
मुंगेरीगंज में घर हुआ जमींदोज
कुदरत के इस कहर में शहर के मुंगेरीगंज मोहल्ले में मिट्टी का एक पूरा घर जमींदोज हो गया. हालांकि, इस दौरान किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबरे नहीं है.
![सड़क पर जलजमाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4598525_3.jpg)
क्या आम, क्या खास सभी परेशान
लगातार हो रही बारिश और जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के डीएम ऑफिस, सदर अस्पताल, कचहरी रोड, मुंगेरीगंज, स्टेशन रोड समेत कई मोहल्लों में सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है. सड़कों पर भारी जलजमाव को लेकर सिर्फ शहरवासी ही परेशान नहीं दिखे, बल्कि जिले के पुलिसकर्मी भी अपने हाथों में जूता लेकर आने-जाने को मजबूर हैं.
बारिश को लेकर बनाया गया जिला नियंत्रण कक्ष
लगातार हो रही बारिश और जलजमाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय प्रकोष्ठ में एक नियंत्रण कक्ष बनाया है. जिसकी सहायता संपर्क संख्या- 06243-220500 है. यह कक्ष 6 अक्तूबर 2019 तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा.
विभाग ने जारी किया है अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. स्थिति और गंभीर होने की आशंका है. पटना समेत पूर्णिया, वैशाली, बांका, गोपालगंज,पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, बेगूसराय और लखीसराय में अलर्ट जारी है.