बेगूसराय: जिले के नौरंगा पुल के समीप हार्डवेयर दुकान पॉपुलर स्टोर पर गोलीबारी की घटना सामने आयी है. अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना से आक्रोशित व्यवसायी महासंघ ने पुलिस को 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है.
ये भी पढ़ें...तेजस्वी ने NDA सरकार को घेरा, कहा- क्यों नहीं हुई लाल किले पर झंडा फहराने वाले की गिरफ्तारी?
जिला व्यवसायी महासंघ की आपातकालीन बैठक
घटना से आक्रोशित जिला व्यवसायी महासंघ की आपातकालीन बैठक गुरुवार को अध्यक्ष अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई. जिसमें गिरते कानून व्यवस्था और व्यवसायी सुरक्षा पर चर्चा करते हुए पॉपुलर स्टोर पर हुए गोली कांड में शामिल अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने और इसके लिए प्रतिनिधिमंडल के एसपी से मिलकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें...हाल-ए-हाईवे: 5 घंटे में पटना पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है!
मौके पर कई लोग मौजूद
मौके पर अखिलेश कुमार, अजीत कुमार गौतम, राजेंद्र कुमार राजा, प्रेम शंकर, संदीप अग्रवाल, बबन प्रसाद सिंह मनमोहन प्रसाद एवं नीरज शांडिल्य आदि ने कहा कि बेगूसराय में व्यवसायियों पर अपराधियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, सरेआम हमले हो रहे हैं. हम सरकार को चार सौ करोड़ से अधिक का टैक्स देते हैं, लेकिन हम कहीं भी सुरक्षित नहीं होते हैं. महासंघ इसे गंभीरता से ले रहा है. पुलिस प्रशासन घटना का उद्भेदन तो करती है, लेकिन रोकथाम के लिए एक्शन नहीं ले रही है. भीड़-भाड़ वाली जगह पर हो रही घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है. व्यवसायी भय के साए में जी रहे हैं कि पता नहीं कब कौन घटना हो जाए.
बेखौफ अपराधियों का कहर
बता दें कि बुधवार की देर शाम बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने जिला मुख्यालय के नौरंगा पुल के समीप स्थित पॉपुलर स्टोर पर हमला कर दिया. ताबड़तोड़ किए गए गोलीबारी में दुकान मालिक और स्टाफ गोली लगने से घायल हो गए हैं.