ETV Bharat / state

देश को किसी बाहरी मुल्क से खतरा नहीं- DGP गुप्तेश्वर पांडे - DGP gupteshwar pandey

अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2019 में मुख्य अतिथि के तौर पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मौजूद थे. इसमें मिथिला विश्वविद्याल के अधीन आने वाले सभी कॉलेज भाग ले रहे है. इसमें 27 विद्याओं की प्रतियोगिता होगी.

अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2019 का आयोजन
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:45 PM IST

बेगूसरायः जिले के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया. इसमें 27 विद्याओं की प्रतियोगिता आयोजित होगी. यह प्रतियोगिता 24 से 27 सितंबर तक चलेगा.

युवाओं में आस्था और मूल्यों की कमी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में मिथिला विश्वविद्याल के अधीन आने वाले सभी कॉलेज भाग ले रहे है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि इस देश को किसी बाहरी मुल्क से खतरा नहीं है. सबसे बड़ा संकट युवाओं में बीलीफ सिस्टम, आस्था और मूल्यों को लेकर प्रतिबद्धता खत्म होना है. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनमें ईमानदारी है तो बेईमानी टीक नही सकती है.

अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2019 का आयोजन

'सामाजिक चेतना को जगाने की जरूरत'
डीजीपी ने कहा कि इस्लाम में एक जगह ईमान रखना है पर हिन्दुओं में 33 हजार करोड़ देवी देवता हैं. उन्होंने कहा कि हमारी चेतना इतनी छोटी है की हम देवी देवताओ को भी जातियों में बांट देते हैं. इसलिए हमें सामाजिक चेतना को जगाने की जरूरत है.

Begusarai latest news
कार्यक्रम के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

बेगूसरायः जिले के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया. इसमें 27 विद्याओं की प्रतियोगिता आयोजित होगी. यह प्रतियोगिता 24 से 27 सितंबर तक चलेगा.

युवाओं में आस्था और मूल्यों की कमी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में मिथिला विश्वविद्याल के अधीन आने वाले सभी कॉलेज भाग ले रहे है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि इस देश को किसी बाहरी मुल्क से खतरा नहीं है. सबसे बड़ा संकट युवाओं में बीलीफ सिस्टम, आस्था और मूल्यों को लेकर प्रतिबद्धता खत्म होना है. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनमें ईमानदारी है तो बेईमानी टीक नही सकती है.

अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2019 का आयोजन

'सामाजिक चेतना को जगाने की जरूरत'
डीजीपी ने कहा कि इस्लाम में एक जगह ईमान रखना है पर हिन्दुओं में 33 हजार करोड़ देवी देवता हैं. उन्होंने कहा कि हमारी चेतना इतनी छोटी है की हम देवी देवताओ को भी जातियों में बांट देते हैं. इसलिए हमें सामाजिक चेतना को जगाने की जरूरत है.

Begusarai latest news
कार्यक्रम के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
Intro:बेगुसराय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालयअंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2019 के आयोजन किय्या गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे शामिल हुए ।इस महोत्सव में 27 बिधाओ की प्रतियोगिता आयोजित होना है ,जो 24 से 27 सितंबर तक चलेगा । इस प्रतियोगिता में मिथिला विश्वविद्याल के अधीन आने वाले सभी कॉलेज शामिल हो रहे है । मुख्यअतिथि के रूप में शामिल गुप्तेसुर पांडेय ने कहा कि इस देश को किसी बाहरी मुल्क से खतरा नही है । कोई माई का लाल ऐसा नहीं है जो देश की सरहद को लांघ सके । इस देश देश ने सबसे ज्यादा जरूरत इस बात को लेकर है कि इस देश के युबा नैतिक मूल्यों को समझे और बेलीफ़ सिस्टम को माने ।
Body:
इस मौके पर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि जीवन मे बीलीफ सिस्टम सबसे अधिक मायने रखता है अगर ये बिलीफ सिस्टम ख़त्म हो गया तो यही से अनाचार, अत्याचार, भ्रस्टाचार , लूट , डैकती,हत्या और न जाने क्या क्या अपराद जन्म लेगा नही कह सकता । गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अगर किसी के बेलीफ़ सिस्टम में ये बात आ गई कि पावर के अलावे दुनिया मे कुछ नही है तो बचेगा मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता समाप्त हो जाती है , तब संबंधो का कोई मूल्य नही है । बाप बेटे और माँ के रिश्तों की पहचान राह जाती है । इस मौके पर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि इस देश मे सबसे बड़ा संकट किसी बाहरी मुल्क से नही है । सबसे बड़ा संकट युबाओ में आस्था और मूल्यों को लेकर प्रतिबद्धता का समाप्त होना है । इस मौके पर उन्होंने युबाओ को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप ईमानदार है तो बेईमानी टीक नही सकता है । उन्होंने कहा कि इस्लाम में एक जगह ईमान रखना है पर हिन्दुओ में 33 हजार करोड़ देवी देवता है । अगर रामचंद्र जी क्षत्रिय के देवी देवता है और कृष्ण जी यादव समाज के लोग कब्जा कर ले तो बाकी के एक सौ करोड़ लोग कहा जाएंगे । हमारी चेतना भी इतनी छोटी है की हम देवी देवताओ को भी जातियो में वांट देते है । इसलिए हमें सामाजिक चेतना को जगाने की जरूरत है ।
बाइट - गुप्तेश्वर पांडेय -दडीजीपी बिहारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.