ETV Bharat / state

शादी समारोह के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आया पंडाल मिस्त्री, करंट लगने से मौत - ईटीवी बिहार

बेगूसराय में करंट लगने से मौत (Death due to electrocution in Begusarai) की खबर सामने आई है. बताया जाता है कि पंडाल में बिजली का कनेक्शन देने के दौरान पंडाल का मिस्त्री हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया था.

बेगूसराय में करंट लगने से मौत
बेगूसराय में करंट लगने से मौत
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 10:35 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में करंट लगने से पंडाल मिस्त्री की मौत (Pandal Mistry died due to Electrocution) हो गई. हादसा बुधवार की रात उस वक्त हुआ, जब वह पंडाल का काम कर रहा था. इसी दौरान वह 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. आनन-फानन में उसे खोदाबंदपुर पीएचसी ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना बरियारपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें: बेटी की डोली उठने से पहले उठी मां की अर्थी, सदमे में पूरा परिवार

बेगूसराय में करंट लगने से मौत: बताया जाता है कि पंडाल के ऊपर से महज 8 फीट की दूरी पर 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गुजरता है. इसी दौरान जब पंडाल का मिस्त्री वहां काम कर रहा था, तभी उसे झटका लगा और जमीन पर जा गिरा. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए खोदाबंदपुर पीएचसी लेकर गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और कारवाई में जुट गई है.


पंडाल में कनेक्शन देने के दौरान लगा करंट: मृतक की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के टारा बरियारपुर पश्चिमी वार्ड संख्या 10 के रहने वाले स्वर्गीय रवि महतो के बेटे गौतम कुमार (33 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मृतक रवि पंडाल का कारोबार करता था. बीते 1 जून को मोहल्ले में लड़की के शादी समारोह के आयोजन में पंडाल में बिजली का कनेक्शन देने के लिए चढ़ा था. इसी दौरान बिजली प्रवाहित और हाई वोल्टेज तार ने पीड़ित को आठ फीट दूर से ही अपनी ओर खींच लिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में करंट लगने से पंडाल मिस्त्री की मौत (Pandal Mistry died due to Electrocution) हो गई. हादसा बुधवार की रात उस वक्त हुआ, जब वह पंडाल का काम कर रहा था. इसी दौरान वह 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. आनन-फानन में उसे खोदाबंदपुर पीएचसी ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना बरियारपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें: बेटी की डोली उठने से पहले उठी मां की अर्थी, सदमे में पूरा परिवार

बेगूसराय में करंट लगने से मौत: बताया जाता है कि पंडाल के ऊपर से महज 8 फीट की दूरी पर 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गुजरता है. इसी दौरान जब पंडाल का मिस्त्री वहां काम कर रहा था, तभी उसे झटका लगा और जमीन पर जा गिरा. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए खोदाबंदपुर पीएचसी लेकर गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और कारवाई में जुट गई है.


पंडाल में कनेक्शन देने के दौरान लगा करंट: मृतक की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के टारा बरियारपुर पश्चिमी वार्ड संख्या 10 के रहने वाले स्वर्गीय रवि महतो के बेटे गौतम कुमार (33 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मृतक रवि पंडाल का कारोबार करता था. बीते 1 जून को मोहल्ले में लड़की के शादी समारोह के आयोजन में पंडाल में बिजली का कनेक्शन देने के लिए चढ़ा था. इसी दौरान बिजली प्रवाहित और हाई वोल्टेज तार ने पीड़ित को आठ फीट दूर से ही अपनी ओर खींच लिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.