बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, कवि, साहित्यकार सहित अन्य लोगों ने उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की. मूल रूप से बेगूसराय जिला के सिमरिया के रहने वाले रामधारी सिंह दिनकर अपने रचनाओं से भारतीय साहित्य में अमर हो गए. आज भी वह देश भर के साहित्यकारों कवियों और अन्य लोगो के दिलों मे राज करते हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार के गौरव रामधारी सिंह दिनकर, जिन्होंने भरे संसद में नेहरू के खिलाफ पढ़ी थी कविता
रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एसपी योगेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या मे अधिकारियों सहित अन्य लोगो ने जीरो माइल और दिनकर भवन स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस अवसर पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि आज रामधारी सिंह दिनकर की 39 वीं पुण्यतिथि है आज मैं उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर ने अपनी कविताओं से जो सीख दी चाहे वह राजनीति हो या वीर रस की कविताएं हों आज भी वो प्रासंगिक हैं.
"रामधारी सिंह दिनकर ने अपनी कविताओं से जो सीख दी चाहे वह राजनीति हो या वीर रस की कविताएं हों आज भी वो प्रासंगिक हैं. हमें उनकी कविताओं को आज भी जीवित रखनी चाहिए. तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी."- रौशन कुशवाहा, डीएम
युवाओं में जोश पैदा करती हैं कविताएंः वहीं, इस मौके पर बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के द्वारा लिखी कविताएं आज भी युवाओं और दूसरे वर्गों मे जोश पैदा करती हैं. आज भी लिखी हुई उनकी कविताएं उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उन दिनों में हमें इनकी कविताओं से सीख लेनी चाहिए.