ETV Bharat / state

बेगूसराय: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिवार में चल रहा था विवाद

इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही आगे की कर्रवाई में जुट गई है .

begusarai
begusarai
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:11 PM IST

बेगूसराय: जिले में ससुराल पहुंचे एक युवक का शव संदेहास्पद हालत में पेड़ से लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोदना शिबू टोल के समीप बंद पड़े एक चिमनी भट्टा के पास की है. युवक बुधवार को अपने ससुराल पहुंचा था, जहां उसका शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. इस संबंध में परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

घर में चल रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि युवक बुधवार को अपने घर से ससुराल पहुंचा था. इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है. जानकारी के मुताबिक युवक की शादी लगभग 15 महीने पूर्व हुई थी. बताया यह भी जा रहा है कि युवक शादी के बाद से काफी दिनों से ससुराल में ही रह रहा था. इधर, कुछ दिन पहले वो अपने घर आया था. शादी के दिन लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमे लड़का पक्ष के कई लोगों को गंभीर चोटें आई थी. इसको लेकर मुकदमा भी चल रहा था.

परिवार में मचा कोहराम
इसी सिलसिले में लड़की विदाई के बाद जब अपने मायके गई तो फिर लौट कर ससुराल नहीं गई थी. उसका पति कन्हैया कुमार भी ससुराल में ही रह रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले कन्हैया अपने घर फाजिलपुर आया था और बुधवार को वो एक बार फिर ससुराल गया था. इसके बाद गुरुवार को उसके मौत की सूचना घर वालों को बीरपुर थाना के एक चौकीदार के माध्यम से मिली, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया.

बेगूसराय: जिले में ससुराल पहुंचे एक युवक का शव संदेहास्पद हालत में पेड़ से लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोदना शिबू टोल के समीप बंद पड़े एक चिमनी भट्टा के पास की है. युवक बुधवार को अपने ससुराल पहुंचा था, जहां उसका शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. इस संबंध में परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

घर में चल रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि युवक बुधवार को अपने घर से ससुराल पहुंचा था. इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है. जानकारी के मुताबिक युवक की शादी लगभग 15 महीने पूर्व हुई थी. बताया यह भी जा रहा है कि युवक शादी के बाद से काफी दिनों से ससुराल में ही रह रहा था. इधर, कुछ दिन पहले वो अपने घर आया था. शादी के दिन लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमे लड़का पक्ष के कई लोगों को गंभीर चोटें आई थी. इसको लेकर मुकदमा भी चल रहा था.

परिवार में मचा कोहराम
इसी सिलसिले में लड़की विदाई के बाद जब अपने मायके गई तो फिर लौट कर ससुराल नहीं गई थी. उसका पति कन्हैया कुमार भी ससुराल में ही रह रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले कन्हैया अपने घर फाजिलपुर आया था और बुधवार को वो एक बार फिर ससुराल गया था. इसके बाद गुरुवार को उसके मौत की सूचना घर वालों को बीरपुर थाना के एक चौकीदार के माध्यम से मिली, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.