बेगूसराय: जिले में बीते 9 मार्च की शाम से गायब 61 वर्षीय महिला का शव रविवार को छठे दिन गंडक नदी से बरामद हुआ है. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के ठाकुरवाड़ी घाट हरदिया की है.
यह भी पढ़ें:- नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा सत्ता लोभी राजनेता: कांग्रेस
मृत महिला की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 निवासी हरिनंदन यादव की 61 वर्षीय पत्नी सीता देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि बीते 9 मार्च को वह शौच के लिए घर से निकली थी और तभी से वह गायब थी. घर लौटने में देर होने के बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ अता-पता नहीं चल सका था.
यह भी पढ़ें:- रालोसपा के जदयू में विलय से एनडीए का हाथ हुआ मजबूत- तारकिशोर प्रसाद
गंडक नदी के किनारे पानी में तैरते हुए शव बरामद
ग्रामीणों की सूचना के बाद रविवार को गायब महिला का शव मोहब्बा दियारा स्थित गंडक नदी के किनारे पानी में तैरते हुए बरामद की गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है.