बेगूसराय: गंगा के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति बेहद डरावनी हो गई है. जिला प्रशासन ने हालात की गंभीरता को देखते हुए हाईअलर्ट जारी कर दिया है. जिलाधिकारी ने तमाम अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय अधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं.
तेजी से हो रहा पानी का फैलाव
बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में तेघड़ा, बछवारा, मटिहानी, बरौनी, शाम्हो, बेगूसराय सदर, बलिया और साहेबपुर कमाल अंचल प्रमुख रूप से शामिल है. इन इलाकों में तेजी से पानी का फैलाव हो रहा है. यहां के लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे को हवा हवाई बता रहे हैं.
2016 की बाढ़ के बराबर पहुंचा गंगा का जलस्तर
स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा का जलस्तर 2016 की बाढ़ के जलस्तर के बराबर पहुंच चुका है. इसमें अभी और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसा होने पर व्यापक तबाही हो सकती है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से नाव उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. इससे आम लोगों के साथ स्कूली छात्रों को भी काफी दिक्कत हो रही है.
हर संभव मदद को तैयार प्रशासन
जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर एसडीएम संजीव चौधरी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है. इन इलाकों में लगातार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम दौरा कर रही है. प्रशासन का प्रयास है कि जान माल का कम से कम नुकसान हो.