ETV Bharat / state

बेगूसरायः गंगा के बढ़ते जलस्तर से दहशत में लोग, प्रशासन ने कहा- तैयार हैं हम - Begusarai flood news

बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में तेघड़ा, बछवारा, मटिहानी, बरौनी, शाम्हो, बेगूसराय सदर, बलिया और साहेबपुरकमाल अंचल प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन इलाकों में तेजी से पानी का फैलाव हो रहा है.

गंगा के जलस्तर में वृद्धि से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 9:21 PM IST

बेगूसराय: गंगा के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति बेहद डरावनी हो गई है. जिला प्रशासन ने हालात की गंभीरता को देखते हुए हाईअलर्ट जारी कर दिया है. जिलाधिकारी ने तमाम अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय अधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं.

Begusarai flood news
बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का निरीक्षण करते एसडीएम

तेजी से हो रहा पानी का फैलाव
बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में तेघड़ा, बछवारा, मटिहानी, बरौनी, शाम्हो, बेगूसराय सदर, बलिया और साहेबपुर कमाल अंचल प्रमुख रूप से शामिल है. इन इलाकों में तेजी से पानी का फैलाव हो रहा है. यहां के लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे को हवा हवाई बता रहे हैं.

Begusarai flood news
एसडीएम संजीव चौधरी

2016 की बाढ़ के बराबर पहुंचा गंगा का जलस्तर
स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा का जलस्तर 2016 की बाढ़ के जलस्तर के बराबर पहुंच चुका है. इसमें अभी और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसा होने पर व्यापक तबाही हो सकती है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से नाव उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. इससे आम लोगों के साथ स्कूली छात्रों को भी काफी दिक्कत हो रही है.

गंगा के जलस्तर में वृद्धि से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति

हर संभव मदद को तैयार प्रशासन
जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर एसडीएम संजीव चौधरी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है. इन इलाकों में लगातार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम दौरा कर रही है. प्रशासन का प्रयास है कि जान माल का कम से कम नुकसान हो.

बेगूसराय: गंगा के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति बेहद डरावनी हो गई है. जिला प्रशासन ने हालात की गंभीरता को देखते हुए हाईअलर्ट जारी कर दिया है. जिलाधिकारी ने तमाम अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय अधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं.

Begusarai flood news
बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का निरीक्षण करते एसडीएम

तेजी से हो रहा पानी का फैलाव
बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में तेघड़ा, बछवारा, मटिहानी, बरौनी, शाम्हो, बेगूसराय सदर, बलिया और साहेबपुर कमाल अंचल प्रमुख रूप से शामिल है. इन इलाकों में तेजी से पानी का फैलाव हो रहा है. यहां के लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे को हवा हवाई बता रहे हैं.

Begusarai flood news
एसडीएम संजीव चौधरी

2016 की बाढ़ के बराबर पहुंचा गंगा का जलस्तर
स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा का जलस्तर 2016 की बाढ़ के जलस्तर के बराबर पहुंच चुका है. इसमें अभी और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसा होने पर व्यापक तबाही हो सकती है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से नाव उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. इससे आम लोगों के साथ स्कूली छात्रों को भी काफी दिक्कत हो रही है.

गंगा के जलस्तर में वृद्धि से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति

हर संभव मदद को तैयार प्रशासन
जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर एसडीएम संजीव चौधरी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है. इन इलाकों में लगातार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम दौरा कर रही है. प्रशासन का प्रयास है कि जान माल का कम से कम नुकसान हो.

Intro:एंकर- गंगा के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण बेगूसराय जिले में बाढ़ की स्थिति बद से बदतर हो जा रही है ।वर्ष 2016 में जो गंगा के बाढ़ का जलस्तर था वर्तमान समय में गंगा का जलस्तर उस रिकॉर्ड से कुछ सेंटीमीटर नीचे है ।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है तथा जिलाधिकारी ने तमाम अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय अधिकारी को बाढ़ प्रभावित इलाकों में ज्यादा समय व्यतीत करने का निर्देश जारी किया है। वहीं बाढ़ प्रभावित इलाके के लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे को ग्रामीण हवा हवाई बता रहे हैं।


Body:vo- बेगूसराय जिले में गंगा के बाढ़ के कारण कई इलाकों में त्राहिमाम की स्थिति है ।जिन इलाकों में बाढ़ का पानी काफी तबाही मचा रहा है ,उनमें प्रमुख रूप से तेघड़ा, बछवारा ,मटिहानी, बरौनी, शाम्हो ,बेगूसराय सदर ,बलिया एवं साहेबपुरकमाल अंचल ज्यादा प्रभावित हैं, तथा इन इलाकों में बड़ी तेजी से पानी का फैलाव हुआ है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि वर्ष 2016 में जो बाढ़ का जलस्तर था वर्तमान समय में गंगा का जलस्तर लगभग उसके बराबर पहुंच चुका है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होगी, वैसी स्थिति में अगर वर्ष 2016 का आंकड़ा गंगा का जल स्तर पार करता है तो व्यापक तबाही हो सकती है ।
वहीं बाढ़ प्रभावित इलाके में सरकारी और प्रशासनिक राहत कार्यों से आम लोग संतुष्ट नहीं दिखे ।आम लोग एक दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के दौरे को भी हवा हवाई संज्ञा दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि मंत्री जी आए लेकिन उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाना या घूमना मुनासिब नहीं समझा , प्रशासनिक अधिकारी भी आते हैं और सिर्फ कागजी कार्रवाई कर रहे हैं ।
बाइट राजू सिंह
बाइट पंकज सिंह
vo-वही बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकारी नाउ उपलब्ध नहीं कराए जाने से ना सिर्फ आम लोगों को दिनचर्या के काम में दिक्कत हो रहा है स्कूली छात्र जिनका एग्जाम स्कूल में लिया जा रहा है वो भी विलंब से पहुंच रहे हैं क्योंकि एक बार नाव को जाने आने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लगता है ।
बाइट -आयुष्मान कुमार, स्कूली छात्र।
vo- जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजीव चौधरी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों में अपने प्रशासनिक अमले के साथ दौरा कर रहे हैं ।इतना ही नहीं वह खुद पानी में उतरकर लोगों की दुख तकलीफ बांटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने भी माना गंगा के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है लेकिन प्रशासन हर संभव बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ राहत से लेकर नाव या अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है तथा बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम दौरा कर रही है ।प्रशासन का प्रयास है कि हर हालत में आपदा की इस घड़ी में जान माल का कम से कम नुकसान हो ।
बाइट- संजीव चौधरी ,सदर एसडीएम

PTC-आशीष कुमार,संवाददाता


Conclusion:fvo बहरहाल इतना तय है कि जिस तरीके से गंगा के जलस्तर में अभी भी वृद्धि जारी है वैसे में इस अनुमान को भी नकारा नहीं जा सकता कि गंगा का जलस्तर वर्ष 2016 के रिकॉर्ड जल स्तर को पीछे छोड़ दे।
वैसे में बेगूसराय जिला को व्यापक क्षति का सामना करना पड़ सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.