बेगूसरायः गैस सिलेंडर में रिसाव से एक झोपड़ी में आग लग गई. जिससे खाना बनी रही महिला बुरी तहर झुलस गई. उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
बलिया थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र के शादीपुर करारी गांव का है. जहां नंदकिशोर किशोर सिंह की पत्नी सरिता देवी अपने झोपड़ीनुमा घर में खाना बना रही थी. उसी दौरान गैस सिलेंडर में किसी वजह से रिसाव हुआ और आग पकड़ लिया. देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और पूरी झोपड़ी धू-धूकर जलने लगी. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह महिला को घर से बाहर निकाला गया. घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी.
प्रशासन से मदद की गुहार
नंदकिशोर किशोर सिंह ने बताया कि घटना के वक्त उनकी पत्नी सरिता घर पर अकेली थी. फिलहाल सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.