बेगूसराय: जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने लूट (Loot In Begusarai ) की एक बड़ी बारदात को अंजाम दिया है. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी संचालक ( CSP Operator ) से लगभग चार लाख रुपये लूट लिए. इस घटना में जब इसका विरोध सीएसपी संचालक ने किया तो अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें- रोहतास: मामूली विवाद में पत्नी ने पंखे से लटकर की खुदकुशी, एक माह पहले हुई थी शादी
CSP संचालक से लूट
इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के नजदीक की है. घायल का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घायल व्यक्ति की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 11 निवासी राजेंद्र राय के पुत्र संजीत राय उर्फ लालो राय के रूप में हुई है.
परिजनों ने बताया कि संजीत राय उर्फ लालो राय अपने बाइक से लगभग चार लाख रुपये स्टेट बैंक से निकालकर लेकर बेगूसराय से घर जा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछा कर हथियार के बल पर लूटपाट और गोली मारने की घटना को अंजाम दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- बांका मदरसा विस्फोट मामला: हादसे के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, SP के आदेश पर FIR दर्ज
पीड़ित का चल रहा इलाज
गोली लगने के बाद संजीत राय उर्फ लालो राय वहीं पर बेहोश होकर गिर गया. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वीरपुर थाने पुलिस को दी. जिसके बाद वीरपुर थाने की पुलिस पहुंचकर घायल संजीत राय उर्फ लालो राय को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं घायल का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.