बेगूसराय: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौर पुबारी टोला वार्ड-10 का है. जहां जमीन हड़पने की नीयत से दबंगों ने एक दिव्यांग को गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
युवक को मारी गई गोली
घायल की पहचान पुबारी टोला निवासी रामउदित राय के पुत्र 48 वर्षीय सुरेश राय के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर वह अपने घर मे सोया हुआ था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. सुरेश राय को दो गोली लगी है. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल को शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने बताया कि दो बाइक पर चार की संख्या में आए लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. साथ ही बताया कि दबंगों ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नियत से घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले भी बदमाशों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की थी. वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.