ETV Bharat / state

बेगूसराय में अपराधियों ने दिव्यांग की गोली मारकर की हत्या - बेगूसराय में दिव्यांग की हत्या

बेगूसराय में एक दिव्यांग की सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना से परिजनों में मचा कोहराम मच गया है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के वारो गांव में रविवार की मध्य रात्रि की बताई जा रही है.

परिजन
परिजन
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 8:25 PM IST

बेगूसराय: जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया. घर में सो रहे एक विकलांग को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो गांव की है. मृतक की पहचान तेतरिया टोला बारो निवासी अर्जुन कसेरा का लगभग 38 वर्षीय पुत्र रतन कुमार के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें- कटिहार: प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सुबह परिजनों ने मृत पाया
बताया जाता है कि रतन कुमार अपने घर में खिड़की खोल कर अकेला सोया हुआ था. इसी सिलसिले में अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि खाना-पीना खाकर रतन कुमार अन्य दिनों की तरह सोने चला गया था. तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुबह होने पर घरवाले जब मृतक को जगाने गए तो उसे खून से लथपथ औंधे मुंह पड़े देखा. घरवाले का कहना है कि घर में शादी की तैयारी चल रही थी.

सोमवार से ही होता कार्ड का वितरण
घर के सदस्यों ने बताया कि 26 अप्रैल को मृतक व्यक्ति की भतीजी की शादी तय थी. 12 अप्रैल की सुबह से विवाहोत्सव का कार्ड वितरण की जाती. लेकिन उसके पूर्व ही हत्यारों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. मृतक के भाई का आरोप है कि 11 धूर जमीन को लेकर विवाद था. अंदेशा जताया जा रहा है कि परोसियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

खुशी का माहौल गम में बदला
जानकारी के अनुसार रतन कुमार पूर्ण रूप से दिव्यांग था. घर पर ही रहता था. शादी को लेकर घर में खुशियों का माहौल था. भतीजी की डोली उठने से पहले ही चाचा की अर्थी उठ गई. फिलहाल घर में खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया.

बेगूसराय: जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया. घर में सो रहे एक विकलांग को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो गांव की है. मृतक की पहचान तेतरिया टोला बारो निवासी अर्जुन कसेरा का लगभग 38 वर्षीय पुत्र रतन कुमार के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें- कटिहार: प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सुबह परिजनों ने मृत पाया
बताया जाता है कि रतन कुमार अपने घर में खिड़की खोल कर अकेला सोया हुआ था. इसी सिलसिले में अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि खाना-पीना खाकर रतन कुमार अन्य दिनों की तरह सोने चला गया था. तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुबह होने पर घरवाले जब मृतक को जगाने गए तो उसे खून से लथपथ औंधे मुंह पड़े देखा. घरवाले का कहना है कि घर में शादी की तैयारी चल रही थी.

सोमवार से ही होता कार्ड का वितरण
घर के सदस्यों ने बताया कि 26 अप्रैल को मृतक व्यक्ति की भतीजी की शादी तय थी. 12 अप्रैल की सुबह से विवाहोत्सव का कार्ड वितरण की जाती. लेकिन उसके पूर्व ही हत्यारों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. मृतक के भाई का आरोप है कि 11 धूर जमीन को लेकर विवाद था. अंदेशा जताया जा रहा है कि परोसियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

खुशी का माहौल गम में बदला
जानकारी के अनुसार रतन कुमार पूर्ण रूप से दिव्यांग था. घर पर ही रहता था. शादी को लेकर घर में खुशियों का माहौल था. भतीजी की डोली उठने से पहले ही चाचा की अर्थी उठ गई. फिलहाल घर में खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.