बेगूसरायः जिले में चर्चित डबल मर्डर के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसमें शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही हत्या में प्रयोग देशी कट्टा भी बरामद कर लिया गया है.
ब्लाइंड मर्डर केस
29 नवंबर की देर शाम को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ब्लाइंड मर्डर केस होने की वजह से अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी. सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा ने बताया कि घटना में 4 अपराधी शामिल थे. जिन्होंने मंचुन ठाकुर और विश्वजीत ठाकुर की रंगदारी की मांग से परेशान होकर उनकी हत्या कर दी.
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
सदर एसडीपीओ ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को धर दबोचा. गिरफ्तार युवक बड़ी एघु निवासी अमन है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.