बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक महिला का शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई. इस घटना में अपराधियों ने महिला के शव की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाल कर पूरी तरह से जला दिया. घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा चांदपुरा बहियार की है.
ये भी पढ़ें : Begusarai Crime News: बेगूसराय में महिला का शव बरामद, रेप के बाद हत्या की आशंका
साक्ष्य मिटाने के लिए तेजाब डाला : पुलिस का अनुमान है कि अपराधियों ने पहले महिला की हत्या की और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए उसके चहरे पर तेजाब डाल कर फेंक दिया. वहीं इस मामले मे पुलिस ने शव की अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की छानबीन में जुट गई है.
महिला का चेहरा तेजाब से जलाया: घटना से संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह जब लोगों की नींद खुली और बहियार की तरफ गए तब वहां पर एक महिला का शव देखा गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
बेगूसराय में महिला की हत्या : वहीं इस मामले मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने मामले का संज्ञान में लेते हुए डीएसपी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल करेगी. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर सीएफएसएल की टीम को भी बुलाया जाएगा.
" प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. इस मामले में जो भी अपराधी हैं वह बख्से नहीं जाएंगे. ग्रामीणों की सूचना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया." -योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय