बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस ने चर्चित धीरज हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है. डेढ़ लाख रुपया लेन देन में धीरज की हत्या कर दी गयी थी. उसके ही पांच साथियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सतीश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त किये गये कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. चार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Begusarai Crime: बेगूसराय में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या, बेटे की मौत मामले में देने वाले थे गवाही
घर से बुलाकर की थी हत्या: बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक धीरज कुमार का सतीश पासवान के यहां डेढ़ लाख रुपये बकाया था. लंबे समय से धीरज कुमार पैसे की मांग कर रह था. पैसा नहीं देना पड़े इसके लिए सतीश कुमार ने हत्या की साजिश की. साजिश के तहत धीरज को घर से बुलाया. सतीश के साथ अन्य अपराधी भी थे. सभी ने साथ में खाना खाया और बाद में उसकी हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि मृतक धीरज कुमार अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था.
"इस हत्याकांड में कुल 5 अपराधी शामिल थे. मुख्य आरोपी सतीश कुमार था. इस हत्याकांड में शामिल चार अन्य अपराधी फरार हैं उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इसके लिए मंझौल डीएसपी के नेतृत्व मे चारों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है. अगर चारों अपराधी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
क्या था मामलाः 20 अगस्त को चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के रहने वाले धीरज कुमार को घर से बुला कर ले जाया गया था. बाद में उसकी उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी. खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत पंचायत स्थित चकवा बहियार में धीरज का शव बरामद किया गया था. पुलिस के अनुसार मृतक धीरज कुमार भी अपराधी प्रवृति का था. कथित रूप से शराब के कारोबार से जुड़ा था.