ETV Bharat / state

पेशाब करने पर बच्चे को चाकू मारकर किया घायल, विरोध करने पर चाची की पीट-पीटकर हत्या - Begusarai Woman Murder

Begusarai Woman Murder: बिहार के बेगूसराय में हत्या का मामला सामने आया है. पेशाब करने के विवाद में एक बच्चे के साथ मारपीट की गई. बच्चे की चाची ने इसका विरोध किया तो उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में हत्या
बेगूसराय में हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 10:52 AM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. पड़ोसियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी. एक बच्चे को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना जिले के घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारोंगाछी टोला वार्ड नंबर 27 की. मृतका किसनगंज जिले के अरशद आलम की पत्नी साहिन परबीन है, जो अपने देवर के यहां घरवास कार्यक्रम में आई थी.

पेशाब करने के विवाद में हत्याः मृतका के पति अरशद आलम ने बताया कि भतीजा बगल में पेशाब करने के लिए गया था, जहां गांव के कुछ लोगों ने बच्चे के साथ मारपीट की. जिसका महिला ने विरोध किया तो गांव के ही 5-6 लोग लाठी-डंडा और चाकू से लैस होकर पहुंच गए. महिला और बच्चे दोनों के साथ खूब मारपीट की. इस घटना में महिला बुरी तरीके से घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

"अपने छोटे भाई के यहां फुलवरिया में दावत खाने आये थे. तभी यह घटना हुई है. बच्चे के शौच करने को लेकर विवाद हुआ था. विरोध करने पर गांव के ही लोग चाकू और लाठी डंडे से लैस होकर आए और मारपीट की. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया." -अरशद आलम, मृतका का पति

छानबीन में जुटी पुलिसः इस संबंध मे मृतिका के रिस्तेदार शौकत आलम ने बताया कि मारने वाले पांच से छह की संख्या मे थे. जिनके द्वारा बच्चे को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. बच्चे की नाक पर चाकू से वार किया गया है, जिसका इलाज चल रहा है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस आपसी दोनों पक्षों में मारपीट की बात कही है.

"बच्चे को पेशाब करने से मना करने पर दोनों पक्ष में मारपीट हुई है. दोनों तरफ के आदमी घायल हुए. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था जिसकी मृत्यु हो गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है." -योगेंद्र कुमार, SP, बेगूसराय

यह भी पढ़ेंः बिहार में एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जले, पति-पत्नी और 2 बच्चों की आग में झुलसकर मौत

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. पड़ोसियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी. एक बच्चे को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना जिले के घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारोंगाछी टोला वार्ड नंबर 27 की. मृतका किसनगंज जिले के अरशद आलम की पत्नी साहिन परबीन है, जो अपने देवर के यहां घरवास कार्यक्रम में आई थी.

पेशाब करने के विवाद में हत्याः मृतका के पति अरशद आलम ने बताया कि भतीजा बगल में पेशाब करने के लिए गया था, जहां गांव के कुछ लोगों ने बच्चे के साथ मारपीट की. जिसका महिला ने विरोध किया तो गांव के ही 5-6 लोग लाठी-डंडा और चाकू से लैस होकर पहुंच गए. महिला और बच्चे दोनों के साथ खूब मारपीट की. इस घटना में महिला बुरी तरीके से घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

"अपने छोटे भाई के यहां फुलवरिया में दावत खाने आये थे. तभी यह घटना हुई है. बच्चे के शौच करने को लेकर विवाद हुआ था. विरोध करने पर गांव के ही लोग चाकू और लाठी डंडे से लैस होकर आए और मारपीट की. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया." -अरशद आलम, मृतका का पति

छानबीन में जुटी पुलिसः इस संबंध मे मृतिका के रिस्तेदार शौकत आलम ने बताया कि मारने वाले पांच से छह की संख्या मे थे. जिनके द्वारा बच्चे को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. बच्चे की नाक पर चाकू से वार किया गया है, जिसका इलाज चल रहा है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस आपसी दोनों पक्षों में मारपीट की बात कही है.

"बच्चे को पेशाब करने से मना करने पर दोनों पक्ष में मारपीट हुई है. दोनों तरफ के आदमी घायल हुए. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था जिसकी मृत्यु हो गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है." -योगेंद्र कुमार, SP, बेगूसराय

यह भी पढ़ेंः बिहार में एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जले, पति-पत्नी और 2 बच्चों की आग में झुलसकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.