बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. जिले के गढ़पुरा थानान्तर्गत चालक सहित मछली लोड पिकअप वाहन लूटने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लूट का उद्भेदन करते हुए लूटा गया पिकअप और मोबाइल फोन को बरामद किया. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं चालक को भी सकुशल बरामद कर लिया है.
10 जनवरी को चालक सहित पिकअप लेकर भागे थे अपराधी : बताते चलें कि दस जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मछली लोड पिकअप वाहन को लेकर चालक सहित अज्ञात अपराधी गढ़पुरा थानान्तर्गत राहुलनगर चौर की तरफ भागे हैं. इसकी सूचना पुलिस कप्तान बेगूसराय को दी गई थी. इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में उनके निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में पुनि मनीष कुमार, आनंद थानाध्यक्ष गढ़पुरा, इंस्पेक्टर रामप्रवेश तिवारी गढ़पुरा थाना और सशस्त्र बल गढ़पुरा थाना ने त्वरित कार्रवाई की.
पिकअप और चालक बरामद : एसपी ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के क्रम में चालक समीर सरकार साकिन महिष्यबथाना, थाना कुशमंडी, जिला-दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) सहित पिकअप वाहन को राहुलनगर से बरामद किया. साथ ही घटना में संलिप्त एक आरोपी चंदन सहनी साकिन मंझौल थाना, मंझौल ओपी, जिला-बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चालक से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया.
"पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही घटना में शामिल अपने अन्य साथी सह-अपराधकर्मियों के बारें में बताया है. सभी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
ये भी पढ़ें : बेगूसराय: ज्वेलरी शॉप से 23 लाख के गहने की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने की लूटपाट