बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शराब तस्करों का मनोबल चौथे आसमान पर है, जिसका परिणाम है कि शराब तस्कर पुलिस कर्मियों पर भी हमलाबर हो गए हैं. इसी कड़ी में शराब की तस्करी के सूचना पर पहुंचे उत्पाद विभाग के एक पुलिसकर्मी पर शराब तस्करों ने हमला किया है. तस्करों ने पीछा कर रहे पुलिसकर्मी को ठोकर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी पुलिसकर्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
तस्करों ने बाइक से मारी टक्कर: घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की है. जानकारी के मुताबिक बीती रात ट्रेन से शराब उतारने की सूचना पर उत्पाद पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची थी. तकरीबन पांच की संख्या में बाइक सवार शराब तस्करों ने उत्पाद पुलिस पर हमला करते हुए बाइक से टक्कर मार दी और शराब के साथ मौके से फरार हो गए. हालांकि इस मामले में एक को गिरफ्तार करने की बात बताई जा रही है.
एक तस्कर गिरफ्तार: इस घटना में घायल सिपाही की पहचान दीपक कुमार के रूप मे हुई है. दीपक कुमार ने बताया की सूचना मिली थी कि शराब की तस्करी की जा रही है. इसी सिलसिले में जब वो उन लोगो का पीछा कर रहे थे तो बाइक सवार तस्करों मे से एक ने उनके बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद घायल दीपक कुमार को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उनका उनका इलाज चल रहा है.
"पांच की संख्या में तस्कर बाइक पर सवार थे. उनका पीछा करने के दौरान उन्होंने मेरी बाइक टक्कर मार दी जिससे मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गया. एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है." -दीपक कुमार, घायल सिपाही