ETV Bharat / state

Begusarai News: एसआई ने चौकीदार की पिटाई कर हाजत में किया था बंद, एसपी ने दोनों को किया निलंबित - बखरी थाना क्षेत्र का दारोगा और चौकीदार निलंबित

बेगूसराय में एक पुलिस अधिकारी न अपने ही अधीन काम करने वाले चौकीदार की बुरी तरह से पिटाई कर उसे हाजत में बंद कर दिया था. इस घटना को लेकर चौकीदारों में काफी नाराजगी देखी गई थी. इस मामले में बेगूसराय एसपी ने कार्रवाई करते हुए कर्तव्यहीनता के आरोप में दारोगा और चौकीदार को आज गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

Begusarai News
Begusarai News
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 7:39 PM IST

बखरी थाना क्षेत्र का दारोगा और चौकीदार निलंबित.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने कथित रूप से चौकीदार को बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद उसे बखरी थाना के हाजत में बंद कर दिया. इस मामले में बेगूसराय के एसपी ने कार्रवाई करते हुए कर्तव्यहीनता के आरोप में दारोगा और चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः Begusarai News: बड़े व्यवसायी के अपहरण की साजिश पुलिस ने की विफल, तीन अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

"घटना सामने आने के बाद बखरी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जांच मे दोनों ही लोगों की गलती सामने आई है, जिसके बाद आज तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया गया है. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा गया है. दो दिन पहले दारोगा के द्वारा व्यवसायियों से मारपीट की घटना सामने आई है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है"- योगेंद्र कुमार, एसपी

क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकीदार नंदकिशोर पासवान बखरी इलाका बाजार में ड्यूटी पर तैनात था. इसी बीच राजीव कुमार नंदकिशोर पासवान को अपने पास बुलाया. नाम पता पूछने के बाद शराब पीने का आरोप लगाकर उसके साथ गाली गलौज की. जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट की. विरोध करने पर दरोगा राजीव कुमार ने चौकीदार को हाजत में बंद कर दिया. इस घटना के दौरान चौकीदार ने भी धक्का-मुक्की की.

व्यवसायी के साथ भी की थी मारपीटः घटना की सूचना मिलते ही चौकीदारों में नाराजगी देखी गई. जिसके बाद चौकीदार थाने पर जमा हो गये. बाद में वरीय पुलिस पदाधिकारी के मौके पर पहुंचे. चौकीदारों को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल इस घटना को लेकर चौकीदारों में आक्रोश देखा जा रहा है. इस दरोगा के द्वारा कुछ दिन पूर्व रात्री गश्ती के दौरान दो व्यवसायियों की सरेआम पिटाई कर दी थी. पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

बखरी थाना क्षेत्र का दारोगा और चौकीदार निलंबित.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने कथित रूप से चौकीदार को बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद उसे बखरी थाना के हाजत में बंद कर दिया. इस मामले में बेगूसराय के एसपी ने कार्रवाई करते हुए कर्तव्यहीनता के आरोप में दारोगा और चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः Begusarai News: बड़े व्यवसायी के अपहरण की साजिश पुलिस ने की विफल, तीन अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

"घटना सामने आने के बाद बखरी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जांच मे दोनों ही लोगों की गलती सामने आई है, जिसके बाद आज तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया गया है. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा गया है. दो दिन पहले दारोगा के द्वारा व्यवसायियों से मारपीट की घटना सामने आई है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है"- योगेंद्र कुमार, एसपी

क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकीदार नंदकिशोर पासवान बखरी इलाका बाजार में ड्यूटी पर तैनात था. इसी बीच राजीव कुमार नंदकिशोर पासवान को अपने पास बुलाया. नाम पता पूछने के बाद शराब पीने का आरोप लगाकर उसके साथ गाली गलौज की. जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट की. विरोध करने पर दरोगा राजीव कुमार ने चौकीदार को हाजत में बंद कर दिया. इस घटना के दौरान चौकीदार ने भी धक्का-मुक्की की.

व्यवसायी के साथ भी की थी मारपीटः घटना की सूचना मिलते ही चौकीदारों में नाराजगी देखी गई. जिसके बाद चौकीदार थाने पर जमा हो गये. बाद में वरीय पुलिस पदाधिकारी के मौके पर पहुंचे. चौकीदारों को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल इस घटना को लेकर चौकीदारों में आक्रोश देखा जा रहा है. इस दरोगा के द्वारा कुछ दिन पूर्व रात्री गश्ती के दौरान दो व्यवसायियों की सरेआम पिटाई कर दी थी. पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.