बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में लापता किराना व्यवसायी का शव एक विवाह भवन के कमरे से बरामद किया गया है. घटना के सामने आने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक शनिवार को घर से बेगूसराय जाने की बात कहकर निकला था और वह तब से ही लापता था. जिसकी सुचना पुलिस को दी गई थी. इस सिलसिले में सोमवार को परिजनों को सूचना मिली की उसका शव एक विवाह भवन के कमरे में है. जिसके बाद पुलिस और परिजनो की मौजूदगी में कमरा खोलकर शव बरामद बाहर निकाला गया.
तीन दिन पहले से लापता था शख्स: घटना सिंघॉल सहायक थाना क्षेत्र के एक विवाह भवन की है. आशंका है कि तीन दिन पहले ही शख्स ने आत्महत्या की है. इस मामले में परिजन आत्महत्या के कारणों को लेकर किसी तरह के विवाद या अन्य तरह की बात से इंकार कर रहे हैं. मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया के रहने वाले प्रेम कुमार उर्फ सलामकुरिया के रूप में की गई है.
"प्रेम कुमार उर्फ सलामकुरिया पिछले तीन दिन से घर से लापता थे, वह घर से बेगूसराय जाने की बात कह कर निकाले थे लेकिन घर वापस नहीं लौटे. जिसके बाद उनकी काफी खोजबीन की गई पर उनका कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद बलिया थाना मे इस संबंध मे आवेदन भी दिया गया."-अमित सालामकुरिया, मृतक का भाई
होटल के मैनेजर ने दी सूचना: जिस होटल में प्रेम कुमार ठहरा था वहां के मैनेजर के द्वारा बलिया में आकर सूचना दी गई कि होटल का रूम पिछले कई दिनों से बंद है. साथ ही होटल के रूम से बहुत ज्यादा बदबू आ रही है. आनन-फानन में परिजन होटल पहुंचे और इसकी सूचना सिंघौल थाना पुलिस को दी. पुलिस जब पहुंची तो होटल के रूम का दरवाजा तोड़ा गया. रूम से शख्स का शव बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पढ़ें-बेगूसराय में छात्रा ने किया Suicide, 10 दिन पहले पिता ने प्रेम प्रसंग को लेकर लगाई थी फटकार
पढ़ें-Begusarai News: स्कूल परिसर में मिला युवक का शव.. प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका