बेगूसराय: जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है. दो नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हो गई है. हालांकि इसमें से एक व्यक्ति की इलाज के बाद जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रकाश में आये दो नए मरीजों का संपर्क पिछले मरीजों से रहा है.
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के संबंध में सक्रियता से काम कर रहा है, इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. वर्तमान में जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 7 मामले हैं. इनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आने के बाद उसे होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. बाकी बचे 6 संक्रमित मरीजों से संबंधित इलाकों को सील कर विशेष निगरानी की जा रही है. साथ ही उन इलाकों में सघन अभियान चलाकर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्रवाई की जा रही है.
82 सैंपल के रिपोर्ट आने बाकी
जिले से अब तक 553 सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गए गये हैं, जिसमें 464 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं, 82 रिपोर्ट प्रतिक्षित है. डीएम ने कहा कि वर्तमान में कुल 73 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जबकि 13,419 व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. चक्षु एप के माध्यम से अबतक 11,524 लोगों का अनुश्रवण किया गया है. इसके अलावा जिले में 88 स्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर्स में 1,498 प्रवासी मजदूरों को रखकर उनकी स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है.
सख्ती से निपटा जायेगा
जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन लॉकडाउन का पालन कर अनुशासन में रहेंगे तभी कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सकेगा. जरूरी है कि लोग बाजारों में, दुकानों में, सब्जी मंडी आदि में खरीदारी के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करें. इसके साथ ही अपने घरों में भी डिस्टेंस मेन्टेन करें. उन्होंने क्वारंटाइन में रहे लोगों को भी सभी नियम पालन करने को कहा. इसके साथ ही संक्रमित इलाके के पंचायतों को पांचवे वित्त आयोग की राशि से पंचायत के टोलों-मोहल्लों को सैनिटाइज करने का आदेश जारी किया गया है. डीएम ने साफ संकेत दिया कि अगर लोग अब भी नहीं मानेंगे तो लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.