बेगूसराय: जिले में एक दर्दनाक हादसे में गंगा नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गई है. घटना बलिया थाना क्षेत्र के मनसेरपुर पंचायत स्थित शादीपुर करारी बांध के पास स्नान के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. बालक की पहचान मनसेरपुर गांव निवासी बाबू साहेब तांती के पुत्र लखन कुमार के रूप में की गई.
गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव
घटना के संबंध में बताया गया कि वह अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ गंगा स्नान के लिए गंगा घाट पर गया था. जहां पैर फिसल ने के कारण इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने से उसकी मौत हो गई. उसके परिवार वालो के हड़कम से स्थानीय गोताखोरों की मदद से लखन का शव बाहर निकाला गया.
- इधर घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.