बेगूसराय : अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें. वरना नजर हटते ही दुर्घटना घट जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है बेगूसराय में. नावकोठी गांव के वार्ड नंबर 10 में 18 महीने के एक बच्चे की मौत (Child Death In Begusarai) हो गयी है. मृतक की शिनाख्त लालचंद महतो के बेटे अमर कुमार के रूप में हुई है. घर में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें - शिवहर: पानी की बाल्टी में डूबने से 2 साल के मासूम की दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि मासूम अमर, घर के अंदर खेल रहा था. खेलने के दौरान ही वह चापाकल के पास पहुंच गया. बाल्टी में ताक-झांक करने लगा. उसके बाद फिर बच्चे ने अपना सिर पानी भरे बाल्टी में डाल दिया. बाल्टी में सिर डालते ही बच्चे का बैंलेस बिगड़ गया और वह बाल्टी मे उलट गया. पानी में दम घुटने से मौके पर ही मासूम की मौत (Child Dies Due To Drowning in Bucket) हो गयी. घर में जब बच्चा नहीं मिला तो खोजते हुए परिजन बाथरूम में पहुंचे तो बच्चे को बाल्टी में डूबा पाया. लेकिन जब तक उसे निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग पीड़ित के घर पंहुचे. घटना की सूचना नावकोठी थाना पुलिस को भी दी गई. पुलिस सूचना पाकर मौके पर भी पहुंची. हालांकि परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए.