बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक दर्दनाक (Tragic road accident in Begusarai) सड़क हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गयी. बच्चा अपने घर के सामने खेल रहा था. तभी तेज रफ्तार कार ने मासूम को रौंद डाला. घायल बच्चे को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत
गांव में पसरा सन्नाटा: बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर काम होने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन सड़क हादसा की घटना हो रही है. मंगलवार को एक बार फिर एक मासूम बच्चे की जान ले ली. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौत गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया हैं. घटना मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के मंझौल पंचायत दो स्थित वार्ड नंबर 9 का है. मृतक मासूम बच्चे की पहचान मंझौल पंचायत दो स्थित वार्ड नंबर 9 के रहने वाले पवन कुमार साहनी का 4 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में की गई
"मंगलवार को बच्चा अपने घर के सामने खड़ा था तभी तेज रफ्तार कार मासूम को रौंदता हुआ फरार हो गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया." - विपिन सहनी, चाचा
परिजनों में नाराजगी : परिजनों ने आशंका जाहिर की हैं की कार का चालक नशे की हालत में था. इस घटना की जानकारी मिलते ही मंझौल सहायक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में नाराजगी देखी जा रही हैं.