ETV Bharat / state

बेगूसराय में भी 'चमकी' ने पसारा पैर! तेज बुखार से 3 बच्चों की मौत - sadar hospital

बच्चे की मौत की वजह तेज बुखार बताई जा रही है. इसके अलावे बच्ची के संबंध में और किसी तरह की बीमारी की रिपोर्ट डॉक्टर ने नहीं दी है.

बच्चे की जांच करते डॉक्टर
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 7:43 AM IST

Updated : Jun 15, 2019, 8:50 AM IST

बेगूसरायः मुजफ्फरपुर के बाद अब बेगूसराय में भी तेज बुखार का प्रकोप सामने आने लगा है. इस बुखार की चपेट में आने से अब तक तीन बच्चों की मौत की खबर है. हालांकि सरकारी रूप से मौत की पुष्टि सिर्फ एक ही बच्चे की हुई है.

हो रही तेज बुखार से मौत
बेगूसराय में पिछले एक सप्ताह में तेज बुखार से तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. पहला मामला बलिया थाना क्षेत्र का है जहां एक बच्चे की मौत तेज बुखार के कारण हो गई है. वहीं, दूसरी घटना खोदावंदपुर की और तीसरी घटना शुक्रवार को सामने आई जब बेगूसराय सदर अस्पताल में प्रीति कुमारी नामक एक बच्ची की मौत हो गई. प्रीति समस्तीपुर जिला के बिथान की रहने वाली थी.

अस्पताल में मरीज और बयान देते सिविल सर्जन

तेज बुखार से मौत की पुष्टि
बताया जा रहा कि समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र भतरुआ के रामाशीष मुखिया की चार वर्षीय प्रीति कुमारी को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रीति की मौत की वजह तेज बुखार बताई जा रही है. इसके अलावे बच्ची के संबंध में और किसी तरह की बीमारी की रिपोर्ट डॉक्टर ने नहीं दी है.

एहतियात बरतने का निर्देश
सिविल सर्जन डॉक्टर बृजनंदन शर्मा के मुताबिक प्रीति की मौत हाई फीवर के कारण हुई है. इसके अलावे किसी भी बच्चे की मौत की कोई खबर उनके पास नहीं है. उन्होंने बताया कि जिला के सभी अस्पताल को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है कि हाई फीवर के मामले में खास एहतियात बरता जाए और समुचिल इलाज की जाए.

बेगूसरायः मुजफ्फरपुर के बाद अब बेगूसराय में भी तेज बुखार का प्रकोप सामने आने लगा है. इस बुखार की चपेट में आने से अब तक तीन बच्चों की मौत की खबर है. हालांकि सरकारी रूप से मौत की पुष्टि सिर्फ एक ही बच्चे की हुई है.

हो रही तेज बुखार से मौत
बेगूसराय में पिछले एक सप्ताह में तेज बुखार से तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. पहला मामला बलिया थाना क्षेत्र का है जहां एक बच्चे की मौत तेज बुखार के कारण हो गई है. वहीं, दूसरी घटना खोदावंदपुर की और तीसरी घटना शुक्रवार को सामने आई जब बेगूसराय सदर अस्पताल में प्रीति कुमारी नामक एक बच्ची की मौत हो गई. प्रीति समस्तीपुर जिला के बिथान की रहने वाली थी.

अस्पताल में मरीज और बयान देते सिविल सर्जन

तेज बुखार से मौत की पुष्टि
बताया जा रहा कि समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र भतरुआ के रामाशीष मुखिया की चार वर्षीय प्रीति कुमारी को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रीति की मौत की वजह तेज बुखार बताई जा रही है. इसके अलावे बच्ची के संबंध में और किसी तरह की बीमारी की रिपोर्ट डॉक्टर ने नहीं दी है.

एहतियात बरतने का निर्देश
सिविल सर्जन डॉक्टर बृजनंदन शर्मा के मुताबिक प्रीति की मौत हाई फीवर के कारण हुई है. इसके अलावे किसी भी बच्चे की मौत की कोई खबर उनके पास नहीं है. उन्होंने बताया कि जिला के सभी अस्पताल को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है कि हाई फीवर के मामले में खास एहतियात बरता जाए और समुचिल इलाज की जाए.

Intro:विसुअल मेल पर है ।

बेगूसराय में भी तेज बुखार का प्रकोप सामने आने लगा है ।इस बुखार की चपेट में आने से अब तक दो बच्चो की मौत की खबर सामने आ रही पर प्रशासनिक स्तर पर शुक्रवार को तेज बुखार से आये एक बच्चे की मौत की पुष्टि की गई है ।


Body:बेगूसराय में पिछले एक सप्ताह में तेज बुखार से तीन बच्चो के मौतब का मामला सामने आया है । पहला मामला बलिया थाना क्षेत्र का है जहाँ एक बच्चे की मौत तेज बूखार के कारण हो गई है वही दूसरी घटना खोदावंदपुर की और तीसरी घटना शुक्रबार को सामने आई जब बेगुसराय सदर अस्पताल में प्रीति कुमारी नामक एक बच्चे की मौत हो गई । प्रीति समस्तीपुर जिला के बिथान की रहने वाली है ।बताया जा रहा कि समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र भतरुआ के रामाशीष मुखिया की चार वर्षीय प्रीति कुमारी को इलाज़ के लिए बेगुसराय सदर अस्पताल लाया गया जहा उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । प्रीति के8।मौत की वजह तेज बुख़ार बताया जा रहा है । इसके अलावे बच्ची के संबंध में और किसी तरह की बीमारी की रिपोर्ट डॉक्टर द्वारा नही दी गई है । बच्ची के संबंध में बताया गया है कि बच्ची मृत हालात में अस्पताल लायी गयी थी । प्रीति की माँ का आरोप है कि डॉक्टरो द्वारा प्रॉपर रिस्पांस नही लिया गया ।
बाइट - मृत प्रीति की माँ
भियो - बताते चले कि बेगुसराय के बलिया अनुमंडल के वार्ड 3 निवासी अशोक पासवान के ढाई वर्षीय पुत्र निवास कुमार की मौत हो गई है । सदर अस्पताल पहुंचने से पहले बलिया अनुमंडल अस्पताल से उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर किया था पर सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था । इस मामले में भी बच्चे के मृत रहने के कारण सदर अस्पताल के रजिस्टर में उसका इंट्री नही हुआ । वही तीसरी मौत की खबर खोदबंदपुरपुर से है जहाँ एक बच्चे की मौत तेज बुख़ार के कारण हो जाने की बात सामने आ रही है । बेगूसराय के सिविल सर्जन के मुताबिक प्रीति की मौत हिट फीवर के कारण हुई है । इंसके अलावे किसी की किसी की मौत की कोई खबर उनके पास नही है ।सिविल सर्जन के मुताविक उन्होने जिला के सभी अस्पताल को सख्त दिशा निर्देश दिया है कि हाई फीवर के मामले में खास एहतियात बरतते हुए समुचिल इलाज की जाए ।
बाइट - डॉक्टर बृजनंदन शर्मा - सिविल सर्जन बेगूसराय


Conclusion:कुल मिलाकर जिस तरह हाई फीवर से मौत का प्रकाश में आ रहा है वो कही न कही चिंता का विषय है । वही इस मामले में सिविल सर्जन हाई फीवर से प्रीति की मौत के अलावे किसी की मौत की पुष्टि नही कर रहे है ।
Last Updated : Jun 15, 2019, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.