बेगूसरायः मुजफ्फरपुर के बाद अब बेगूसराय में भी तेज बुखार का प्रकोप सामने आने लगा है. इस बुखार की चपेट में आने से अब तक तीन बच्चों की मौत की खबर है. हालांकि सरकारी रूप से मौत की पुष्टि सिर्फ एक ही बच्चे की हुई है.
हो रही तेज बुखार से मौत
बेगूसराय में पिछले एक सप्ताह में तेज बुखार से तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. पहला मामला बलिया थाना क्षेत्र का है जहां एक बच्चे की मौत तेज बुखार के कारण हो गई है. वहीं, दूसरी घटना खोदावंदपुर की और तीसरी घटना शुक्रवार को सामने आई जब बेगूसराय सदर अस्पताल में प्रीति कुमारी नामक एक बच्ची की मौत हो गई. प्रीति समस्तीपुर जिला के बिथान की रहने वाली थी.
तेज बुखार से मौत की पुष्टि
बताया जा रहा कि समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र भतरुआ के रामाशीष मुखिया की चार वर्षीय प्रीति कुमारी को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रीति की मौत की वजह तेज बुखार बताई जा रही है. इसके अलावे बच्ची के संबंध में और किसी तरह की बीमारी की रिपोर्ट डॉक्टर ने नहीं दी है.
एहतियात बरतने का निर्देश
सिविल सर्जन डॉक्टर बृजनंदन शर्मा के मुताबिक प्रीति की मौत हाई फीवर के कारण हुई है. इसके अलावे किसी भी बच्चे की मौत की कोई खबर उनके पास नहीं है. उन्होंने बताया कि जिला के सभी अस्पताल को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है कि हाई फीवर के मामले में खास एहतियात बरता जाए और समुचिल इलाज की जाए.