बेगूसराय: जिले के चेरियाबरियारपुर प्रखंड स्थित बिक्रमपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के माध्यम से मंगलवार को बोनस और लाभांश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस 25वें बोनस वितरण समारोह में वर्ष 2014 से 2019 का लाभांश दुग्ध उत्पादकों के बीच वितरित किया गया. इस समारोह में कुल 4 लाख 70 हजार रुपये वितरण किया गया. इस दौरान कुल 155 पशुपालकों और सदस्यों के बीच बोनस वितरण किया गया.
बरौनी डेयरी किसानों के लिए संजीवनी
सुधा डेयरी बरौनी के अधिकारी ओमप्रकाश ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बरौनी डेयरी पशुपालक किसानों के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम करती है. वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन कर कम लागत में अधिक दुग्ध उत्पादन के साथ किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
'वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन करें'
वहीं जोनल हेड उमेश प्रकाश ने कहा कि हिंदुस्तान श्वेत क्रांति में आगे है. आधुनिक वैज्ञानिक तरीके से अगर पशुपालन किया जाता है तो किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगी. किसान पुराने तरीके को छोड़ वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन करें. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर राम उदगार पासवान ने कहा कि सही समय पर पशुधन को कीड़े की दवाई, समय-समय पर टीकाकरण तथा समिति में दूध देकर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार अवश्य होगा.
बोनस का किया गया वितरण
इस संबंध में समिति के सचिव कपिलदेव सिंह ने बताया कि कुल 150 पशुपालकों और सदस्यों के बीच बोनस वितरण किया गया. वहीं, किसानों के बीच मिल्क केन, साइकिल, टोपियां, बाल्टी सहित अन्य सामानों का वितरण किया गया. सबसे अधिक 12 हजार 701 रुपये की बोनस की राशि बिक्रमपुर के राम नरेश सिंह को दिया गया.