बेगूसरायः जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में 12 घंटे के अंदर 2 अज्ञात महिलाओं का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. सब्दलपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक के बगल में एक महिला का शव मिला है. वहीं, मुंगेर घाट जाने वाले रास्ते पर भी एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. दोनों महिलाओं की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है.
रेलवे ट्रेक के पास मिले शव को जीआरपी ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं, मुंगेर घाट के रास्ते पर मिले शव को देख कर लगता है कि महिला का शरीर किसी तरह जल गया था. जिसके बाद उसका इलाज कराया जा रहा था. महिला के पूरे शरीर के बैंडेज बंधा है और चेहरा भी झुलसा हुआ लग रहा है.
शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव बरामद होने की सूचना दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि दोनों में से किसी शव की पहचान नहीं हो सकी है. प्रशासन उसकी शिनाख्त में जुटा है. आसपास के थाने को इसकी सूचना दी गई है.