ETV Bharat / state

बीजेपी MLC ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- केंद्र सरकार ने लिए कई दूरदर्शी फैसले

बीजेपी के विधान पार्षद रजनीश कुमार ने पीएम के लॉक डाउन बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर जनसमूह ने लॉकडाउन का पालन किया है. साथ ही लोगों ने कोरोना को बहुत हद तक नियंत्रित करने में अहम सहयोग दिया है.

Begusarai
Begusarai
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:11 AM IST

बेगूसराय: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. पीएम के इस फैसले का बीजेपी के विधान पार्षद रजनीश कुमार ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच की वजह से ही कोरोना वायरस भारत में भयंकर रूप अख्तियार नहीं कर पाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम की अपील पर जनसमूह ने लॉकडाउन का पालन कर कोरोना को बहुत हद तक नियंत्रित करने में अहम सहयोग दिया है.

बीजेपी के विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के प्रभाव को कम करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होली के पूर्व से ही सक्रिय हो गए थे. होली के दौरान भी उन्होंने ट्वीट कर लोगों से होली को सोशल डिस्टेंस के साथ मनाने की अपील की थी. तब लोगों ने इसे अनावश्यक समझा होगा, लेकिन अब उनकी बातों के महत्व को समझ रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

भारत में अन्य देशों की तुलना में स्थति बेहतर
कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस को लेकर अभी भी भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर है. बीजेपी विधान पार्षद ने कहा कि पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच और करोड़ों भारतीयों को बचाने का संकल्प है. वहीं, रजनीश कुमार ने करोड़ों भारतीयों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने पीएम की एक अपील पर लॉक डाउन का स्वतः पालन कर कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में महती भूमिका निभाई.

बेगूसराय: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. पीएम के इस फैसले का बीजेपी के विधान पार्षद रजनीश कुमार ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच की वजह से ही कोरोना वायरस भारत में भयंकर रूप अख्तियार नहीं कर पाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम की अपील पर जनसमूह ने लॉकडाउन का पालन कर कोरोना को बहुत हद तक नियंत्रित करने में अहम सहयोग दिया है.

बीजेपी के विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के प्रभाव को कम करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होली के पूर्व से ही सक्रिय हो गए थे. होली के दौरान भी उन्होंने ट्वीट कर लोगों से होली को सोशल डिस्टेंस के साथ मनाने की अपील की थी. तब लोगों ने इसे अनावश्यक समझा होगा, लेकिन अब उनकी बातों के महत्व को समझ रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

भारत में अन्य देशों की तुलना में स्थति बेहतर
कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस को लेकर अभी भी भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर है. बीजेपी विधान पार्षद ने कहा कि पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच और करोड़ों भारतीयों को बचाने का संकल्प है. वहीं, रजनीश कुमार ने करोड़ों भारतीयों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने पीएम की एक अपील पर लॉक डाउन का स्वतः पालन कर कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में महती भूमिका निभाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.