बेगूसराय: बिहार टैंकर एसोसिएशन की सोमवार को एक आपात बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह के निवास स्थान तिलरथ में आयोजित की गई. इस दौरान बीपीसीएल कंपनी की ओर से ट्रांसपोर्टर के साथ हठधर्मी और तानाशाही रवैया के खिलाफ सभी ट्रांसपोर्टर्स ने आक्रोश जताया. बीपीसीएल कंपनी के द्वारा कई महीनों से ट्रांसपोर्टर की समस्या को अनसुनी करने का भी आरोप लगाया गया.
'ट्रांसपोर्टर्स बीपीसीएल को सौंपा 7 सूत्री मांग पत्र'
बिहार टैंकर्स एसोसिएशन ने अपनी 7 सूत्री मांग को लेकर कंपनी को एक पत्र दिया और आह्वान किया है कि अगर 3 दिन में इस समस्या का निदान नही होता है तो बिहार टैंकर्स एसोसिएशन हड़ताल करने को पर बाध्य होगा.
बीपीसीएल ट्रांसपोर्टर्स ने की मांगे:
- रिपोर्टिंग लिस्ट को हर दिन सुबह 9:00 बजे जारी किया जाए
- Monthly RTKM सार्वजनिक किया जाए
- डीलर का आदमी गाड़ी के साथ जाने पर भी मनमाना शॉर्टेज और गाड़ी को परेशान करना बंद किया जाए
- प्लानिंग सिस्टम को सही किया जाए
- कोसी क्षेत्र के सभी पंप पर 60 से 70 किलोमीटर का अंतर सही किया जाए
- अंडरग्राउंड पर मनमाना शॉर्टेज बंद किया जाए
- RFID toll tax sticker कंपनी की गाड़ी में लगाने की व्यवस्था की जाए