बेगूसराय: बिहार STET परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी को दो पालियों में होगा. जहां पहली पाली सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली दोपहर के 2 बजे से लेकर शाम के 4.30 बजे तक होगी. पहली पाली में पेपर-1 और द्वितीय पाली में पेपर-2 का एग्जाम होगा.
परीक्षा को लेकर जिले में खास तैयारियां की जा रही हैं. इसको लेकर जिले के डीईओ ने कहा कि जिला मुख्यालय के सात परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें 7 हजार 995 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी.
'केंद्र पर जूते-मोजे भी हैं प्रतिबंधित'
डीईओ देवेंद्र कुमार झा ने कहा कि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन ने रणनीति बना ली है. पालियों में ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें पहली पाली में 6 हजार 27 और दूसरी पाली में 1 हजार 968 परीक्षार्थी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा हॉल में मोबाइल, गैजेट के साथ जूता-मोजा पहन कर जाने पर पाबंदी है.
'सभी केंद्रों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट'
इस बाबत सदर एसडीएम संजीव चौधरी ने कहा कि निर्धारित सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रश्न पत्र लीक या किसी भी तरह के कदाचार के प्रयास को असफल करने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से रणनीति बना ली है. सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए आईटी सेल बनाया गया है. किसी भी तरह की गैरकानूनी हरकत पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.