बेगूसराय: जिले में रविवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए होने वाले प्रारंभिक (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसको लेकर शनिवार को कारगिल विजय सभा भवन में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
अधिकारी मुस्तैदी से करें अपना काम, ताकि कदाचार मुक्त हो एग्जाम
डीएम ने कहा कि परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो. इसके लिए सभी अधिकारी पूरी मुस्तैदी से काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंंने कहा कि सभी अधिकारी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करें.
10 से 12 बजे तक चलेगी परीक्षा, रिपोर्टिंग टाइम 8:30
डीएम ने इस बाबत जानकारी दी कि जिले में कुल आठ परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएंगी. एसबीएसएस कॉलेज, बीपी इंटर कॉलेज, ओमर गर्ल्स स्कूल, एमआरजेडी कॉलेज, विकास विद्यालय, जेके स्कूल, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल एवं सेंट पॉल स्कूल में आयोजित होने वाली यह परीक्षा 10 से 12 बजे तक होगी. अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाईम 8:30 बजे निर्धारित की गई है.
बिना पहचान पत्र और प्रवेश पत्र के अनुमति नहीं
अरविंद कुमार ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. अभ्यर्थी अपने पास उन्हीं पहचान पत्र को रखें जिसका विवरण आवेदन पत्र में दिया है. अभ्यर्थी मास्क एवं सैनिटाईजर साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर आएंगे. परीक्षा प्रारंभ होने की निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, परीक्षा प्रारंभ होने के दस मिनट बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं होगा. परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
वहीं, अरविंद कुमार वर्मा ने सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा कक्ष में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों पर आयोग के निर्देशानुसार वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया.