ETV Bharat / state

मेरा बेटा निर्दोष... राज्यसभा MP राकेश सिन्हा से मिलकर बोले बेगूसराय गोलीकांड आरोपी के परिजन - राकेश सिन्हा से मिले नागा के परिजन

बेगूसराय गोलीबारी मामले (Begusarai Firing Case) में खुलासे से पहले ही विवाद शुरू हो गया है. पुलिस ने जिस केशव उर्फ नागा को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है, उसके बारे में परिजनों का दावा है कि वो उस घटना के समय वहां मौजूद ही नहीं था. परिजनों के पास से एक सीसीटीवी वीडियो भी मिला है, जिसमें आरोपी घटना के समय लाइन होटल में बैठा दिखाई दे रहा है.

राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा
राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 2:47 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में हुई गोलीबारी मामले में गिरफ्तार केशव कुमार उर्फ नागा के परिजन राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा (Rajya Sabha MP Rakesh Sinha) के पास पहुंचे और अपने बेटे को निर्दोष को बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस जानबूझ उनके बेटे को फंसाने का काम कर रही है. दरअसल राकेश सिन्हा सहित कई नेता आज गोलीबारी मामले को लेकर बेगूसराय में धरना पर बैठे हैं. जहां उनसे मिलकर आरोपी के परिवार वालों ने न्याय की गुहार लगाई.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय गोलीकांड के चारों आरोपी गिरफ्तार, NH पर मारी थी 11 लोगों को गोली

रो-रोकर मां ने बताया बेटे को निर्दोषः गोलीबारी मामले में गिरफ्तार केशव कुमार उर्फ नागा की मां, बहन और पिता तीनों धरना स्थल पर पहुंच गए, जहां आरोपी की मां सांसद से रो-रोकर बताया उनका बेटा इस मामले में शामिल नहीं है. पुलिस अक्सर आकर उन्हें परेशान करती है. जब भी कोई घटना होती है, दारोगा उनको आकर परेशान करते हैं. इस बार भी जबरदस्ती उनके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. परिजनों का कहना है कि जब ये घटना हुई थी उस वक्त उनका बेटा लाइन होटल में बैठा था. जिसका वीडियो भी परिजनों ने दिखाया है.

ये भी पढ़ें- 4 थाना क्षेत्र..30 KM का सफर..बछवाड़ा से चकिया तक.. जो मिला उसे ठोक दिया


"सब मीडिया छाप रहें कि यही लड़का है, लेकिन मेरा कहना है कि जांच सही तरीके से हो किसी निर्दोष को सजा नहीं होना चाहिए. मेरा बेटा घटना के समय था ही नहीं वो लाइन होटल में बैठा था. 2020 से हमको दारोगा राजीव रंजन तबाह करके रखे हैं. घर पर आकर गाली गलौज भी करते हैं. मेरा कहना है कि मेरा बेटा निर्दोष है, हमें इंसाफ दीजिए"- आरोपी के परिजन

'आपस में टकराव कराना चाहते हैं सीएम':वहीं, धरना पर बैठे राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने भरोसा दिलाया कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि जांच निष्पक्ष हो, और कोई बेगुनाह को सजा नहीं हो. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस घटना को जातीये रंग देने की कोशिश की जा रही है. जो सही नहीं है. जातीय विमर्श शुरू करके वो बिहार की जनता को विभाजित करना चाहते हैं. आपस में टकराव कराना चाहते हैं, ये मुख्यमंत्री की निकृष्ट मंशा को दर्शाता है. अपनी राजनीतिक विफलता को छुपाने के लिए वो ऐसा कर रहे हैं. इसका वो लोग विरोध करते हैं.

क्या है बेगूसराय डीआईजी का कहनाः हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस वीडियो पर बेगूसराय डीआईजी सत्यवीर सिंह ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान बताया कि आरोपी भले ही फायरिंग में शामिल नहीं था, लेकिन यही इस पूरे घटनाक्रम का प्लानर है, जो कि लाइन होटल में बैठकर अपने साथियों को लाइन अप कर रहा रहा था. जबकि परिवार वालों का आरोप है कि उसे जानबूझकर इस पूरे मामले में फंसाया गया है. हालांकि इस पूरे मामले का खुलासा अभी पूर्ण रुप से प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है.

एसपी देंगे आधिकारिक जानकारीः सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार केशव को लेकर पुलिस देर रात ही बेगूसराय लेकर पहुंच चुकी है. उधर, पुलिस ने गुरुवार की शाम दो आरोपितों को बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से और दो को नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय के पास से उठाया था. गोलीकांड में दो बाइक पर सवार चार अपराधी शामिल बताए गए थे. अब इनमें से एक की झाझा से गिरफ्तारी के बाद जाहिर है कि हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों में एक इस मामले में शामिल नहीं हैं. इस पूरे मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार आज दोपहर 2ः30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

ये भी पढ़ें- अपराधियों को नहीं कानून का भय, बिहार में पहले कभी ऐसा नहीं देखा- बेगूसराय गोलीकांड पर पूर्व DGP अभयानंद

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में हुई गोलीबारी मामले में गिरफ्तार केशव कुमार उर्फ नागा के परिजन राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा (Rajya Sabha MP Rakesh Sinha) के पास पहुंचे और अपने बेटे को निर्दोष को बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस जानबूझ उनके बेटे को फंसाने का काम कर रही है. दरअसल राकेश सिन्हा सहित कई नेता आज गोलीबारी मामले को लेकर बेगूसराय में धरना पर बैठे हैं. जहां उनसे मिलकर आरोपी के परिवार वालों ने न्याय की गुहार लगाई.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय गोलीकांड के चारों आरोपी गिरफ्तार, NH पर मारी थी 11 लोगों को गोली

रो-रोकर मां ने बताया बेटे को निर्दोषः गोलीबारी मामले में गिरफ्तार केशव कुमार उर्फ नागा की मां, बहन और पिता तीनों धरना स्थल पर पहुंच गए, जहां आरोपी की मां सांसद से रो-रोकर बताया उनका बेटा इस मामले में शामिल नहीं है. पुलिस अक्सर आकर उन्हें परेशान करती है. जब भी कोई घटना होती है, दारोगा उनको आकर परेशान करते हैं. इस बार भी जबरदस्ती उनके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. परिजनों का कहना है कि जब ये घटना हुई थी उस वक्त उनका बेटा लाइन होटल में बैठा था. जिसका वीडियो भी परिजनों ने दिखाया है.

ये भी पढ़ें- 4 थाना क्षेत्र..30 KM का सफर..बछवाड़ा से चकिया तक.. जो मिला उसे ठोक दिया


"सब मीडिया छाप रहें कि यही लड़का है, लेकिन मेरा कहना है कि जांच सही तरीके से हो किसी निर्दोष को सजा नहीं होना चाहिए. मेरा बेटा घटना के समय था ही नहीं वो लाइन होटल में बैठा था. 2020 से हमको दारोगा राजीव रंजन तबाह करके रखे हैं. घर पर आकर गाली गलौज भी करते हैं. मेरा कहना है कि मेरा बेटा निर्दोष है, हमें इंसाफ दीजिए"- आरोपी के परिजन

'आपस में टकराव कराना चाहते हैं सीएम':वहीं, धरना पर बैठे राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने भरोसा दिलाया कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि जांच निष्पक्ष हो, और कोई बेगुनाह को सजा नहीं हो. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस घटना को जातीये रंग देने की कोशिश की जा रही है. जो सही नहीं है. जातीय विमर्श शुरू करके वो बिहार की जनता को विभाजित करना चाहते हैं. आपस में टकराव कराना चाहते हैं, ये मुख्यमंत्री की निकृष्ट मंशा को दर्शाता है. अपनी राजनीतिक विफलता को छुपाने के लिए वो ऐसा कर रहे हैं. इसका वो लोग विरोध करते हैं.

क्या है बेगूसराय डीआईजी का कहनाः हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस वीडियो पर बेगूसराय डीआईजी सत्यवीर सिंह ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान बताया कि आरोपी भले ही फायरिंग में शामिल नहीं था, लेकिन यही इस पूरे घटनाक्रम का प्लानर है, जो कि लाइन होटल में बैठकर अपने साथियों को लाइन अप कर रहा रहा था. जबकि परिवार वालों का आरोप है कि उसे जानबूझकर इस पूरे मामले में फंसाया गया है. हालांकि इस पूरे मामले का खुलासा अभी पूर्ण रुप से प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है.

एसपी देंगे आधिकारिक जानकारीः सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार केशव को लेकर पुलिस देर रात ही बेगूसराय लेकर पहुंच चुकी है. उधर, पुलिस ने गुरुवार की शाम दो आरोपितों को बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से और दो को नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय के पास से उठाया था. गोलीकांड में दो बाइक पर सवार चार अपराधी शामिल बताए गए थे. अब इनमें से एक की झाझा से गिरफ्तारी के बाद जाहिर है कि हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों में एक इस मामले में शामिल नहीं हैं. इस पूरे मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार आज दोपहर 2ः30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

ये भी पढ़ें- अपराधियों को नहीं कानून का भय, बिहार में पहले कभी ऐसा नहीं देखा- बेगूसराय गोलीकांड पर पूर्व DGP अभयानंद

Last Updated : Sep 16, 2022, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.