बेगूसरायः जिले के गढ़पुरा प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को बीडीओ आफताब आलम की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में जनसंख्या नियंत्रण, मिशन परिवार विकास और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सफलता को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
14 से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा परिवार नियोजन पखवाड़ा
''परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार विकास मिशन तहत 14 जनवरी से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जाना है. बैठक में इसके सफल संचालन के लिए कार्यक्रम और रणनीति पर चर्चा की गई. कार्यक्रम से जुड़े ग्रासरूट कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि लोग क्लाइंट जनरेट कर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें. सभी कर्मचारी महिलाओं को बंध्याकरण और पुरुषों को नसबंदी के लिए भी प्रोत्साहित करें.'' - मो. इमरान, स्वास्थ्य प्रबंधक
महिलाओं और पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रोत्साहित करेंः सीडीपीओ
सीडीपीओ अंजना कुमारी ने स्वास्थ्य प्रबंधन कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि घर घर जाकर लोगों को बताएं कि परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी दोनों में किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं. परिवार नियोजन पखवाड़ा को परिणामोन्मुखी बनाने के लिए तीन जनवरी से कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसके तहत आशा फैसिलेटर की बैठक, क्लस्टर स्तर पर आशाओं का प्रशिक्षण, आशा के द्वारा सीएनए फॉर्म का भरा जाना आदि कार्यक्रम हो चुके हैं.
11 जनवरी को स्वास्थ्य उपकेंद्र पर बैठक शुरू होगी. जिसमें 14, 21 और 28 जनवरी को एक या दो बच्चों वाले दंपति के साथ बैठक की जाएगी. 14 से 20 जनवरी तक दंपति संपर्क सप्ताह और 14 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, बाल विकास, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, जीविका, केयर, पिरामल स्वास्थ्य, डब्लूएचओ, विकाश मित्र सहित कई अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.