बेगूसराय: जिले में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, ताजा मामला जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां मंगलवार को यूको बैंक शाखा आकोपुर में अपराधियों ने हथियार के दम पर लूटपाट की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़े: पटना: 1000 से अधिक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR
बैंक में लुटेरों ने किया हाथ साफ
बताया जा रहा है कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक शाखा आकोपुर में 5 अपराधी हथियार के दम पर घुसे. बैंक परिसर में घुसते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बैंक प्रबंधन के मुताबिक 5.85 से 6 लाख के बीच लूट हुई है. हालांकि, इसकी पुष्टि अब-तक नहीं की गई है.
मामले का जल्द होगा उद्भेदन
वहीं, इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बेगूसराय पुलिस कप्तान अवकाश कुमार का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है. पुलिस कप्तान के मुताबिक घटना 12:00 से 12:30 के बीच की है.