बेगूसराय: जिले में गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लाखो सहायक थाना प्रभारी संतोष कुमार का पुतला फूंका. इसके पहले उन्होंने ट्रैफिक चौक से केंटीन चौक तक एक प्रतिरोध मार्च के निकाला. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसपी से लाखो सहायक थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हें सस्पेंड करने की मांग की.
दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की नाराजगी एक दलित युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाय पीड़ित के परिजन को ही जेल भेजने को लेकर है. सहायक थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में युवती से छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
पुलिसिया कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मानें तो कुछ दिन पहले हुए छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास की घटना में पुलिस आरोपी को बचाने का काम कर रही है. पीड़ित पक्ष जब थाने में आवेदन देने गए तो तीन परिजनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. बता दें कि गांव के अलाउद्दीन नामक युवक पर तीसरी बार युवती से छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगा है. इस संबंध में लड़की के परिजनों ने कोर्ट में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था.
सरकार और डीजीपी से मांगा जवाब
मामले में आरोपी जहां छुट्टे घूम रहे हैं. वहीं पुलिस ने पीड़ित के तीन परिजनों को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोप है कि थाना आने के दौरान आरोपी के परिजनों ने पीड़ित परिजन के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में बजरंग दल ने प्रतिरोध मार्च के माध्यम से बिहार के डीजीपी, मुख्यमंत्री और बेगूसराय के एसपी से आरोपी की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी संतोष कुमार को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है.