बेगूसराय: जिले के साहेबपुर कमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था के विरुद्ध भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय सिविल सर्जन का पुतला फूंका. दरअसल, कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत हुई थी. आक्रोशित लोगों का आरोप है कि साहेबपुर कमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की उपलब्धता नहीं होने के कारण सड़क दुर्घटना में घायल युवक बिरजू ताती की मौत हुई थी. अगर समय पर एंबुलेंस मुहैया करा दी जाती तो मौत नहीं होती.
दर्ज हो हत्या का मुकदमा
बुधवार को भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका. इस दौरान भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के कार्यकर्ता शाहिद इकबाल ने कहा कि इस मौत का जिम्मेदार सिविल सर्जन बेगूसराय हैं. उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए.
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
वहीं जिला पार्षद शिवजी सिंह ने कहा कि अस्पताल में अभी परिवार नियोजन का ऑपरेशन किया जा रहा है. ऐसे में अगर किसी मरीज की हालत बिगड़ जाती है तो उस स्थिति में क्या होगा. उनका भगवान ही मालिक है. आम जनता के साथ इस तरह खिलवाड़ क्यों हो रहा है? ऐसे अधिकारियों पर अविलंब हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. अगर मामला दर्ज नहीं होता है तो, हम लोग इससे भी उग्र आंदोलन करेंगे. इस दौरान भगत सिंह फाउंडेशन के संगठन अध्यक्ष मोहम्मद हसन, सचिव संतोष कुमार उमंग, रविकांत सिंह, सुबोध ठाकुर, संतोष कुमार, पंकज यादव, रामप्रवेश चौरसिया, राजकिशोर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.