बेगूसराय: जिले के बालिका शेल्टर होम में 2 अक्टूबर को हुइ बच्ची रेखा कुमारी की संदेहास्पद मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ऑल इंडिया यूथ फाउंडेशन और एआईएसएफ मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से सड़क पर उतर आए हैं. मामले की न्यायिक जांच को लेकर छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने सिर पर काला बिल्ला लगाकर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला.
जल्द हो मामले की न्यायिक जांच
बताया जाता है कि ऑल इंडिया यूथ फाउडेशन और एआईएसफ के सदस्यों ने शहर के पटेल चौक स्थित कार्यालय से शहीद स्मारक स्थल तक पैदल मार्च किया. इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र संघ के सदस्यों का कहना है कि सरकार जल्द इस मामले की न्यायिक जांच करे.
संदिग्ध स्थिति में हुई थी बच्ची की मौत
बता दें कि जिले के बालिका गृह में 2 अक्टूबर को एक 10 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन छात्र संगठन लगातार प्रशासन पर कई सवल खड़े कर रहे है. उनका कहना है कि मामले की जल्द उच्चस्तरीय जांच हो .
'मामले पर प्रशासन मौन'
छात्र संगठन के सदस्यों का आरोप है कि सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुई है. उनका कहना है कि बीते दिन मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड से सीख लेते हुए शेल्टर होम की नियमित जांच होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस घटना पर मौन है. जब तक प्रशासन मौन नहीं तोड़ती है, तब तक हमलोग का आंदोलन जारी रहेगा.