बेगूसराय: लॉक डाउन के दूसरे दिन मंगलवार को सड़कों पर प्रशासनिक सख्ती नजर आई. पहले दिन जिस तरह लोगों ने लॉक डाउन को हल्के में लिया. वहीं, इसके उलट आज ऐसे लोगों की प्रशासन जमकर खबर लेती नजर आई. पुलिस की ओर से आवश्यकतानुसार बल प्रयोग भी किया गया. दिन भर पुलिस ने माइकिंग के जरिए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई.
प्रशासन ने चटकाई लाठियां
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासनिक लॉक डाउन का आज बेगूसराय की सड़कों पर जबरदस्त असर देखने को मिला. दरअसल, लॉक डाउन के पहले दिन लोगों ने लॉक डाउन का मजाक बनाते हुए प्रशासनिक आदेश की अवहेलना की. उसके बाद राज्य सरकार के आदेश पर आज प्रशासन ने पूरी सख्ती दिखाई. बता दें कि पुलिस की ओर से नगर निगम इलाकों में लगातार माइकिंग के जरिए लोगों को घरों में रहने की नसीहत दी जाती रही. वहीं, लॉक डॉउन के दौरान अनावश्यक रूप से सड़क पर तफरी करने वालों की प्रशासन ने जमकर खबर ली. आलम यह रहा कि जहां, आवश्यकता हुई वहां प्रशासन ने लाठियां भी चटकाई.
'लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला'
नगर थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के मुताबिक प्रशासन की सख्ती आम लोगों की सुरक्षा और चिंता की वजह से है. लॉक डाउन की घोषणा के बाद पहले दिन आम लोगों ने इसे हल्के में लिया और कुछ शरारती तत्वों ने इसका मखौल बनाने की कोशिश की. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया कि अनावश्यक रूप से सड़क पर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए. जिसके बाद आज दिनभर नगर निगम इलाकों में प्रशासन की सख्ती की गई. साथ ही उन्होंने बताया कि हम लोग हर हाल में आम लोगों की सुरक्षा को लेकर तत्पर हैं. यह हिदायत सिर्फ आम लोगों की सुरक्षा के लिया गया है.