ETV Bharat / state

साइकिल चलाकर आंध्रप्रदेश और आगरा से बिहार आ रहे मजदूरों को प्रशासन ने ट्रेन पर चढ़ाया, पहुंचे बरौनी

मंगलवार को आंध्रप्रदेश और आगरा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन बरौनी पहुंची. इस दौरान स्टेशन पर जिला प्रशासन की ओर से काफी इंतजाम किए गए थे लेकिन, मजदूरों की संख्या के आगे वे नाकाफी साबित हुए.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे मजदूर
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे मजदूर
author img

By

Published : May 12, 2020, 10:43 PM IST

बेगूसराय: लॉकडाउन के बीच प्रवासियों की राज्य वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में मंगलवार को बरौनी जंक्शन पर 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इससे तकरीबन 2400 लोग अपने घर पहुंचे. पहली ट्रेन आगरा से बरौनी और दूसरी ट्रेन आंध्र प्रदेश से बरौनी जंक्शन पहुंची. ट्रेन पर बिहार के लगभग सभी जिले के मजदूर और छात्र सवार थे.

आगरा से बरौनी लौटे सभी 1200 मजदूरों और छात्रों का चेकअप और स्क्रीनिंग के बाद उन्हें सड़क मार्ग के जरिए सम्बंधित जिलों में भेज दिया गया. अपने-अपने गृह जिलों के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में उन्हें क्वॉरेंटीन किया जाएगा. वहीं, आंध्र प्रदेश से चलकर बरौनी जंक्शन पहुंची ट्रेन में भी 1200 लोग आए. प्लेटफार्म पर थर्मल स्कैनिंग के बाद उन्हें सड़क मार्ग और कैमूर-कटिहार स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अपने-अपने जिले में भेजा गया. जहां दोबारा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वॉरेंटीन किया जाएगा.

begusarai
बरौनी जंक्शन

बिहार लौटे लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
एक तरफ जहां प्रदेश से आने वाले श्रमिकों ने बताया कि उन्हें घर वापसी के लिए किराया चुकाना पड़ा. तो वहीं, कुछ लोगों ने ये भी कहै कि उन्हें किसी प्रकार की राशि नहीं देनी पड़ी. लेकिन, बरौनी जंक्शन पहुंचते ही बिहार सरकार की पोल खुलती नजर आई. आधे से अधिक यात्रियों ने बताया कि बरौनी जंक्शन पर ना तो पानी की व्यवस्था थी और ना ही नाश्ते की व्यवस्था थी. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कुछ प्रबंध जरूर किए गए थे लेकिन यात्रियों की संख्या के सामने वह काफी कम नजर आए.

begusarai
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे मजदूर

साइकिल से लौट रहे मजदूरों को ट्रेन में बिठाया
गौरतलब है कि आगरा प्रशासन ने कुछ ऐसे यात्रियों को भी ट्रेन में बैठाया जो पानीपत से साइकिल की सवारी कर अपने घर आ रहे थे. लेकिन, आगरा के पास स्थानीय प्रशासन ने उन्हें रोका और पकड़ कर ट्रेन में बैठा दिया. फिलहाल, सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से अपने-अपने जिले भेजा जाएगा.

बेगूसराय: लॉकडाउन के बीच प्रवासियों की राज्य वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में मंगलवार को बरौनी जंक्शन पर 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इससे तकरीबन 2400 लोग अपने घर पहुंचे. पहली ट्रेन आगरा से बरौनी और दूसरी ट्रेन आंध्र प्रदेश से बरौनी जंक्शन पहुंची. ट्रेन पर बिहार के लगभग सभी जिले के मजदूर और छात्र सवार थे.

आगरा से बरौनी लौटे सभी 1200 मजदूरों और छात्रों का चेकअप और स्क्रीनिंग के बाद उन्हें सड़क मार्ग के जरिए सम्बंधित जिलों में भेज दिया गया. अपने-अपने गृह जिलों के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में उन्हें क्वॉरेंटीन किया जाएगा. वहीं, आंध्र प्रदेश से चलकर बरौनी जंक्शन पहुंची ट्रेन में भी 1200 लोग आए. प्लेटफार्म पर थर्मल स्कैनिंग के बाद उन्हें सड़क मार्ग और कैमूर-कटिहार स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अपने-अपने जिले में भेजा गया. जहां दोबारा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वॉरेंटीन किया जाएगा.

begusarai
बरौनी जंक्शन

बिहार लौटे लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
एक तरफ जहां प्रदेश से आने वाले श्रमिकों ने बताया कि उन्हें घर वापसी के लिए किराया चुकाना पड़ा. तो वहीं, कुछ लोगों ने ये भी कहै कि उन्हें किसी प्रकार की राशि नहीं देनी पड़ी. लेकिन, बरौनी जंक्शन पहुंचते ही बिहार सरकार की पोल खुलती नजर आई. आधे से अधिक यात्रियों ने बताया कि बरौनी जंक्शन पर ना तो पानी की व्यवस्था थी और ना ही नाश्ते की व्यवस्था थी. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कुछ प्रबंध जरूर किए गए थे लेकिन यात्रियों की संख्या के सामने वह काफी कम नजर आए.

begusarai
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे मजदूर

साइकिल से लौट रहे मजदूरों को ट्रेन में बिठाया
गौरतलब है कि आगरा प्रशासन ने कुछ ऐसे यात्रियों को भी ट्रेन में बैठाया जो पानीपत से साइकिल की सवारी कर अपने घर आ रहे थे. लेकिन, आगरा के पास स्थानीय प्रशासन ने उन्हें रोका और पकड़ कर ट्रेन में बैठा दिया. फिलहाल, सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से अपने-अपने जिले भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.