बेगूसरायः बकरीद और सावन की आखिरी सोमवारी एक ही दिन 12 अगस्त को पड़ रहा है. लिहाजा जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. केंद्र सरकार की ओर से कश्मीर से धारा 370 और 35a हटाए जाने की वजह से प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है.
प्रशासन अलर्ट
इन त्योहारों में किसी तरह की खलल ना पैदा हो इसके लिए प्रशासन अलर्ट है. असामाजिक तत्वों की ओर से अफवाह फैलाकर हिंसा ना हो इसके लिए भी प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिले में सामाजिक सौहार्द बना रहे इसके प्रयास किए जा रहे हैं. जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. जिला सुरक्षा समिति ने सभी राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक की.
सोशल मीडिया पर खास नजर
मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में घटी कुछ घटनाओं में सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया गया था. सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. वहीं, डीएम राहुल कुमार ने कहा कि धारा 370 और 35 A के हटाये जाने से उपद्रवियों को मौका मिला है. इससे निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है.