ETV Bharat / state

बेगूसराय: निजी अस्पतालों ने कोरोना वायरस संदिग्धों की जानकारी छुपाई तो होगी कार्रवाई- डीएम - निजी अस्पताल

डीएम ने जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों से अपील करते हए कहा है उनके यहां इलाज कराने आए किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण होते हैं, तो तत्काल उस व्यक्ति के संबंध में सिविल सर्जन, बेगूसराय को सूचित करें.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 4:52 PM IST

बेगूसराय: जिले में कोरोना वायरस से जुड़े तमाम पहलुओं पर सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने विशेष रूप से निजी अस्पताल को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना से सम्बंधित लक्षण पाए जाने पर उन्हें तुरंत इसकी सूचना सिविल सर्जन को देनी होगी. ऐसा नहीं करने पर ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने बताया कि जिले के एक और संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कुल 09 मामलों में से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 07 हो गई है. संक्रमण मुक्त व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन में रहकर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुपालन का निर्देश दिया गया है. अन्य संक्रमित व्यक्तियों का इलाज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों को सील किया गया है. वहां सेनेटाइजेशन के साथ-साथ एक्टिव सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है. साथ ही उन क्षेत्रों में लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की सुलभता के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

कोरोना संदिग्धों की जानकारी छुपाने पर होगी कार्रवाई
अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों से अपील करते हए कहा है, कि उनके यहां इलाज करवाने आए लोगों को पूरी सावधानी से मॉनिटर करें. किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण होते हैं, तो तत्काल उस व्यक्ति के संबंध में सिविल सर्जन, बेगूसराय को सूचित करें ताकि निर्धारित कार्रवाई की जा सके. ऐसा नहीं करने वाले प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों/चिकित्सकों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हई है कि एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में दो दिन पहले एक मरीज संदिग्ध अवस्था में इलाज के लिए आया था. इसके संबंध में जिला प्रशासन को सूचना दिए बिना प्राइवेट एंबुलेंस से उसे पटना रेफर कर दिया गया, जो अनुचित है. उन्होंने कहा कि उक्त प्राइवेट अस्पताल पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है.

पेश है एक रिपोर्ट

ना करें लॉकडाउन का उल्लंघन
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पीडीएस डीलरों के यहां आवश्यक वस्तुओं की अनुपलब्धता संबंधी अथवा अन्य कोई शिकायत करने के लिए सड़क जाम या हंगामा ना करें. इसके लिए तत्काल स्थानीय प्रशासन अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06243-222835 पर सूचित करें ताकि समुचित कार्रवाई की जा सके. सड़क जाम करना या हंगामा करना लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन है. ऐसे गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल होने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम के साथ-साथ लॉकडाउन और जन वितरण से जुड़ी समस्याओं पर बारीकी से अध्ययन कर काम कर रहा है.

बेगूसराय: जिले में कोरोना वायरस से जुड़े तमाम पहलुओं पर सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने विशेष रूप से निजी अस्पताल को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना से सम्बंधित लक्षण पाए जाने पर उन्हें तुरंत इसकी सूचना सिविल सर्जन को देनी होगी. ऐसा नहीं करने पर ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने बताया कि जिले के एक और संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कुल 09 मामलों में से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 07 हो गई है. संक्रमण मुक्त व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन में रहकर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुपालन का निर्देश दिया गया है. अन्य संक्रमित व्यक्तियों का इलाज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों को सील किया गया है. वहां सेनेटाइजेशन के साथ-साथ एक्टिव सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है. साथ ही उन क्षेत्रों में लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की सुलभता के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

कोरोना संदिग्धों की जानकारी छुपाने पर होगी कार्रवाई
अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों से अपील करते हए कहा है, कि उनके यहां इलाज करवाने आए लोगों को पूरी सावधानी से मॉनिटर करें. किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण होते हैं, तो तत्काल उस व्यक्ति के संबंध में सिविल सर्जन, बेगूसराय को सूचित करें ताकि निर्धारित कार्रवाई की जा सके. ऐसा नहीं करने वाले प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों/चिकित्सकों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हई है कि एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में दो दिन पहले एक मरीज संदिग्ध अवस्था में इलाज के लिए आया था. इसके संबंध में जिला प्रशासन को सूचना दिए बिना प्राइवेट एंबुलेंस से उसे पटना रेफर कर दिया गया, जो अनुचित है. उन्होंने कहा कि उक्त प्राइवेट अस्पताल पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है.

पेश है एक रिपोर्ट

ना करें लॉकडाउन का उल्लंघन
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पीडीएस डीलरों के यहां आवश्यक वस्तुओं की अनुपलब्धता संबंधी अथवा अन्य कोई शिकायत करने के लिए सड़क जाम या हंगामा ना करें. इसके लिए तत्काल स्थानीय प्रशासन अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06243-222835 पर सूचित करें ताकि समुचित कार्रवाई की जा सके. सड़क जाम करना या हंगामा करना लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन है. ऐसे गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल होने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम के साथ-साथ लॉकडाउन और जन वितरण से जुड़ी समस्याओं पर बारीकी से अध्ययन कर काम कर रहा है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.