ETV Bharat / state

बेगूसरायः जीडी कॉलेज में मंडी बनाये जाने से नाराज ABVP र्कायकर्ताओं ने की तालाबंदी - जी डी कॉलेज

एबीवीपी कार्यकर्ताओं की तरफ से की गई तालाबंदी की वजह से सब्जी खरीदने आये लोग और खुदरा सब्जी विक्रेता भूखे प्यासे फंसे रहे. वहीं, छात्रों का कहना है कि पूरा कॉलेज कैंपस गंदगी के अंबार से भर गया है. चारो तरफ दुर्गंध फैल रहा है. बावजूद इसके प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं है.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 10:33 PM IST

बेगूसरायः जीडी कॉलेज में सब्जी मंडी बनाए जाने के बाद कैंपस में फैले गंदगी से नाराज विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने जमकर बवाल काटा. कॉलेज के मुख्य मार्ग पर ताला बंद कर धरना पर बैठ गए. मंडी में पहुंचे भारी तादाद में खरीददार सुबह से ही गेट बंद रहने के कारण फंसे रहे. कई घंटे बाद पुलिस और प्रशासन के पहुंचने के बाद खुदरा रात सब्जी विक्रेताओं की जान में जान आई.

इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करेगा. लॉकडाउन के कारण सब्जी मंडी को चट्टी रोड से जीडी कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, अब सब्जी मंडी को चट्टी रोड पर शिफ्ट नहीं किए जाने का विरोध एबीवीपी के छात्र कई बार कर चुके हैं.

begusarai
प्रदर्शन करते एबीवीपी के कार्यकर्ता

कॉलेज में पसरा गंदगी का अंबार

छात्रों का कहना है कि जिस जगह पर अच्छे-अच्छे फूल खिलते थे आज वहां गंदगी का अंबार है. लोग पेशाब कर शैक्षणिक संस्थान को गंदा कर रहे हैं. इस संबंध में प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी मजबूरन सुबह-सुबह जीडी कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला बंद कर धरने पर बैठना पड़ा. इस दौरान जिला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

पेश है रिपोर्ट

नगर निगम ने दिया आश्वासन

जाम में फंसे खरीदार और खुदरा सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी. सामान्य दिनों की तरह यहां पर सब्जी खरीद कर बेचने के लिए जा रहे थे. अचानक गेट के बंद हो जाने के कारण भूखे प्यासे यहां फंसे हुए हैं. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर ताला खुलवाया. नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र झा ने बताया कि मेयर और सदर एसडीओ से उनकी बात हुई है. नगर निगम की तरफ से रोजाना गंदगी की साफ-सफाई कराया जाएगा. वहीं, एक चलंत शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी.

begusarai
पुलिस अधिकारी के समक्ष मांग रखते छात्र

बेगूसरायः जीडी कॉलेज में सब्जी मंडी बनाए जाने के बाद कैंपस में फैले गंदगी से नाराज विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने जमकर बवाल काटा. कॉलेज के मुख्य मार्ग पर ताला बंद कर धरना पर बैठ गए. मंडी में पहुंचे भारी तादाद में खरीददार सुबह से ही गेट बंद रहने के कारण फंसे रहे. कई घंटे बाद पुलिस और प्रशासन के पहुंचने के बाद खुदरा रात सब्जी विक्रेताओं की जान में जान आई.

इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करेगा. लॉकडाउन के कारण सब्जी मंडी को चट्टी रोड से जीडी कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, अब सब्जी मंडी को चट्टी रोड पर शिफ्ट नहीं किए जाने का विरोध एबीवीपी के छात्र कई बार कर चुके हैं.

begusarai
प्रदर्शन करते एबीवीपी के कार्यकर्ता

कॉलेज में पसरा गंदगी का अंबार

छात्रों का कहना है कि जिस जगह पर अच्छे-अच्छे फूल खिलते थे आज वहां गंदगी का अंबार है. लोग पेशाब कर शैक्षणिक संस्थान को गंदा कर रहे हैं. इस संबंध में प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी मजबूरन सुबह-सुबह जीडी कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला बंद कर धरने पर बैठना पड़ा. इस दौरान जिला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

पेश है रिपोर्ट

नगर निगम ने दिया आश्वासन

जाम में फंसे खरीदार और खुदरा सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी. सामान्य दिनों की तरह यहां पर सब्जी खरीद कर बेचने के लिए जा रहे थे. अचानक गेट के बंद हो जाने के कारण भूखे प्यासे यहां फंसे हुए हैं. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर ताला खुलवाया. नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र झा ने बताया कि मेयर और सदर एसडीओ से उनकी बात हुई है. नगर निगम की तरफ से रोजाना गंदगी की साफ-सफाई कराया जाएगा. वहीं, एक चलंत शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी.

begusarai
पुलिस अधिकारी के समक्ष मांग रखते छात्र
Last Updated : Jul 2, 2020, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.