बेगूसराय: बलिया में केंद्र सरकार की ओर से पारित किसान बिल पर राजनीति तेज हो गई है. इस कड़ी में बुधवार को इस बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मो. शहजादूजमा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान स्टेशन रोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया.
किसानों को होगा नुकसान
केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई. आप नेता मो. शहजादूजमा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया किसान बिल किसान विरोधी कानून है. यह नया कानून लागू होते ही कृषि क्षेत्र भी पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों के हाथों में चला जाएगा. इसका नुकसान किसानों को होगा. किसान अपने ही खेत में बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएंगे.
किसानों के हक की लड़ाई
किसानों के लिए यह काला कानून जैसा है. इसलिए आम आदमी पार्टी किसानों के हक की लड़ाई लड़ रही है. इस पुतला दहन कार्यक्रम में आप नेत संजीव कुमार पासवान, बलिया नगर अध्यक्ष मोहम्मद सनी, बलिया प्रखंड अध्यक्ष विमलेंदु महतो, सुमन राजा, कुंदन कुमार, सोनू पासवान, नीरज कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.